Bihar

पटना में RJD ऑफिस के बाहर नेताओं का चालान; ट्रैफिक SP ने MLA, MLC को भी नहीं छोड़ा, कहा- कानून सबके लिये बराबर

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के कई नेताओं पर पटना ट्रैफिक एसपी ने गुरुवार को कार्रवाई कर दी। पार्टी ऑफिस के बाहर नो पार्किंग जोन में पार्क की गई गाड़ियों का पुलिस ने चालान काट दिया। इनमें कई ऐसे नेता भी शामिल हैं जो विधानसभा और विधान परिषद के सदस्य हैं। पटना के नये ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने सबका चालान काट दिया। इससे पुलिस के इस एक्शन से पार्टी के कई बड़े नेता रोष में आ आ गए। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने इसका विरोध किया। कार्रवाई के वक्त तेजस्वी यादव ऑफिस में मौजूद थे।

गुरुवार को राजद के वीरचंद पटेल पथ स्थित कार्यालय में तेजस्वी यादव की मौजूदगी में सदसस्यता अभियान की शुरुआत की गई। इसे सफल बनाने और पार्टी की सदस्यता लेने के लिए प्रदेश के विभिन्न जिलों से नेता और कार्यकर्ता पटना पहुंचे। इस दौरान पार्टी ऑफिस के पास गाड़ियों का काफिला लग गया। ऑफिस के बाहर गाड़ियां खड़ी करके राजद नेता अंदर चले गए। गाड़ियों की संख्या अधिक होने की वजह से ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई।

इसकी सूचना मिलते ही पटना के नये ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए और नो पार्किंग जोन में बेततरतीव खड़ी गाड़ियों का चालान काटने का निर्देश जारी कर दिया। इस दौरान कई वीआईपी की गाड़ियों का भी चालान कट गया। पुलिस के इस एक्शन से पार्टी ऑफिस में कुछ देर के लिए असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो गई।

मौके पर पहुंचे ट्रैफिक एसपी ने कहा कि कानून सबके लिए एक समान है। कोई भी गलत तरीके से गाड़ी पार्क करेगा उसका चालान कटेगा ही। वीरचंद पटेल पथ काफी महत्वपूर्ण सड़क है। यह फोर लेन रोड है लेकिन गलत तरीके से गाड़ी पार्क कर दिए जाने के कारण टू लेन में बदल जाता है। इससे जाम लगता है और आम जनों को काफी काठिनाई होती है।उन्होंने बताया कि 15-20 गाड़ियों का चालान काटा गया। कार्रवाई के बाद चेतावनी दी कि गलत तरीके से गाड़ी पार्क की गई तो फिर से कार्रवाई की जाएगी। पुलिस लोगों के कंप्लेन या उनकी परेशानी को देखते हुए कार्रवाई करती है।

पुलिस की कार्रवाई का राजद ने विरोध किया। पार्टी प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि बीजेपी और मुख्यमंत्री के इशारे पर राजद नेताओं का का चालान काटा गया है। बीजेपी और जेडीयू के दफ्तर के बाहर भी गाड़ियां लगी रहती हैं। लेकिन वहां कार्रवाई नहीं होती। प्रशासन को समानता के भाव के काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब उन पार्टियों के दफ्तर में कार्यक्रम होगा तो राजद हर दिन वीडियो जारी करेगी।

Avinash Roy

Recent Posts

2020 में पीक हो गया, अब नीचे ही जाएंगे; तेजस्वी के अलविदा यात्रा बयान पर संजय झा का पलटवार, बता दी औकात?

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा पर राजनीति जारी…

11 घंटे ago

इस पद के लिए BPSC को नहीं मिला एक भी योग्य उम्मीदवार, वापस लेनी पड़ी वैकेंसी

बिहार लोकसेवा आयोग की नजर में बिहार में नौकरी और बेरोजगार दोनों है, लेकिन योग्य…

11 घंटे ago

एनडीए में कोई भ्रम नहीं, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी बोले- आगे भी नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव होगा

NDA गठबंधन बिहार में अगला चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगा या नहींं?…

13 घंटे ago

अमित शाह का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान, RJD विधायक मुकेश रौशन की फिसली जुबान

RJD के महुआ विधायक मुकेश रौशन की जुबान फिसल गई। RJD MLA मुकेश रौशन शहर…

16 घंटे ago

डबल म’र्डर कांड के दौरान एक मात्र जिंदा बचे प्रॉपर्टी डीलर के मित्र सुधीर मधान को ले गयी पुलिस, पूछताछ जारी

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े   समस्तीपुर :- शनिवार की दोपहर प्रॉपर्टी डीलर व…

17 घंटे ago

समस्तीपुर में प्रोपर्टी डीलिंग के कारोबार में र’क्तरंजित का रहा है इतिहास, ढाई वर्ष पहले भी हुई थी गुड्डू सिंह की ह’त्या

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर :- अर्से बाद जमीन कारोबार को लेकर…

18 घंटे ago