इन दिनों चुनाव से पहले देश के अलग-अलग राज्यों में मुफ्त बिजली देने की खूब घोषणाएं होती रहती है. अब बिहार में मुफ्त बिजली देने की चर्चा ज़ोर पकड़ने लगी है. दरअसल बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने फ्री बिजली को लेकर बड़ा ऐलान किया है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि अगर बिहार में हमारी सरकार बनती है तो हमलोग 200 यूनिट फ़्री बिजली देंगे.
तेजस्वी यादव ने कहा कि डबल इंजन सरकार और NDA के दशकों के शासन के बावजूद देश में सबसे महंगी बिजली बिहार में मिलती है. बिहार की जनता महंगी बिजली बिल और स्मार्ट प्रीपेड मीटर की गड़बड़ियों से त्रस्त हैं. हमारी सरकार आने पर 200 यूनिट फ़्री बिजली दी जाएगी.
बता दें, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने विधानसभा चुनाव के प्रचार का आगाज आभार यात्रा के साथ किया है. तेजस्वी यादव ने मंगलवार को आभार यात्रा की शुरुआत समस्तीपुर से कर दी है. दरअसल पिछले कुछ सालों में खासकर लोकसभा चुनाव के दौरान तिरहुत और मिथलांचल में आरजेडी की पकड़ ढीली हुई है. ऐसे में तेजस्वी यादव ने मिथिलंचल में आरजेडी की पकड़ मजबूत करने के लिए आभार यात्रा की शुरुआत समस्तीपुर से की है. तेजस्वी यादव अपनी इस यात्रा के दौरान अपने पिता लालू यादव के अंदाज में लोगों से जगह-जगह रुककर मिलने वाले हैं.
तेजस्वी यादव इससे पहले भी कई यात्रा कर चुके हैं. लेकिन, आभार यात्रा तेजस्वी के लिए काफी खास मानी जा रही है. दरअसल तेजस्वी यादव इस बार की यात्रा में कोई सभा नहीं करने जा रहे हैं. वह लालू यादव के पुराने अंदाज में लोगों चौक-चौराहों और गांव की गलियों में मिलेंगे. इस यात्रा के दौरान तेजस्वी ना तो कोई सभा करेंगे ना ही मंच सजाएंगे और न ही कोई नेताओं की फौज साथ में रखेंगे. तेजस्वी यादव जहां पर विधानसभा के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. वहीं लालू यादव के अंदाज में लोगों के साथ चौपाल लगाकर बात करते हुए दिखाई पड़ेंगे. तेजस्वी लोगों के घर जा सकते हैं. वहीं देर रात कार्यकर्ताओं के साथ खाने पर बातचीत भी करेंगे.
लखनऊ में 23 मई की दोपहर 12:30 बजे एक पुलिस अधिकारी पर तीर से हमला…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े बिहार के दरभंगा में बनने वाले अखिल भारतीय…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/पूसा :- मानसून के जल्द आगमन की सूचना…
बिहार के गोपालगंज जिले में एक शादी समारोह के दौरान सनसनीखेज घटना सामने आई है.…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/दलसिंहसराय : दलसिंहसराय थाने में डायल 112 पर…
बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए अब बिहार में डोमिसाइल का मुद्दा जोर पकड़ने लगा…