बिहार: सरकारी स्कूल में बार बालाओं का डांस! वीडियो हुआ वायरल तो अफसरों की उड़ी नींद
एक सरकारी स्कूल में बार बालाओं के डांस का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वायरल वीडियो महिषी प्रखंड के वीरगांव पंचायत का बताया जा रहा है। वीडियो कब का है और इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं हुई है।
प्रसारित वीडियो में देखा जा सकता है कि चार बार बालाएं डांस कर रही हैं। किसी सरकारी स्कूल के बरामदे में यह डांस हो रहा है। वहीं, स्थानीय लोग भी इसमें दिख रहे हैं, जो डांस का आनंद ले रहे हैं। इस वीडियो के प्रसारित होने के बाद लोग इस पर टिप्पणी कर रहे हैं।
वायरल वीडियो मामले की जांच करने विद्यालय पहुंचे अधिकारी
इधर, शुक्रवार को वायरल वीडियो के मामले की जांच करने प्रा.वि. नया टोला बीडीओ सुशील कुमार, बीईओ संजय कुमार व जलई ओपी अध्यक्ष ममता कुमारी पहुंचे। अधिकारियों द्वारा जांच के दौरान विद्यालय में उपस्थित शिक्षकों सहित आसपास के ग्रामीणों से भी पूछताछ की गई।
शिक्षकों ने अधिकारियों से बताया कि विद्यालय संचालन का समय समाप्त होने के उपरांत वे सभी अपने घर चले जाते हैं। डांस के विषय में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। वहीं, ग्रामीणों ने भी इस तरह के किसी कार्यक्रम के विद्यालय में आयोजन को लेकर अनभिज्ञता जाहिर की है।
ज्ञात हो कि बीरगांव पंचायत के नव सृजित प्राथमिक विद्यालय नया टोला में पिछले 24 सितंबर की रात विद्यालय में बार बालाओं के डांस का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ था। वरीय अधिकारी के निर्देश पर स्थानीय अधिकारियों की टीम जांच करने पहुंची थी।
इस दौरान अधिकारियों ने शिक्षक उपस्थिति पंजी, छात्र उपस्थिति पंजी सहित अन्य अभिलेख के अवलोकन किया। इसमें कई प्रकार की गड़बड़ियां पाई गईं। इस पर अधिकारियों ने अपनी नाराजगी व्यक्त की है। इस संबंध में बीडीओ ने बताया कि जांच रिपोर्ट वरीय अधिकारी को सौंपी जाएगी।