समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

बिहार: शिवलिंग को बार-बार प्रणाम कर रहा था चोर; फिर गले में लिपटा नाग लेकर एक झटके में हो गया फरार

अपराध की दुनिया में हर दिन नए-नए किस्से सामने आते हैं, लेकिन छपरा में जो हुआ, उसे देखकर आप भी सोच में पड़ जाएंगे. भक्ति भाव से भरा चोर, चोरी करने के बाद माफी भी मांगता है. जी हां, बाबा बटुकेश्वर नाथ मंदिर में एक चोर ने भगवान शिव के गले से तांबे का नाग चुरा लिया. हालांकि, चुराने से पहले, उसने शिवलिंग की पूजा की और बाद में हाथ जोड़कर और कान पकड़कर माफी भी मांगी. अब इसे चोर कहें या भक्त, यह समझना मुश्किल हो गया है.

यह घटना भगवान बाजार थाना क्षेत्र के दौलतगंज रतनपुरा मोहल्ले की है. सीसीटीवी फुटेज देखकर तो ऐसा लगता है, जैसे चोर किसी पूजा समारोह में आया हो. पहले वह बड़े आराम से मंदिर में घुसता है, फिर शिवलिंग के सामने जाकर गंभीर मुद्रा में हाथ जोड़कर खड़ा होता है. फिर जैसे ही तांबे के नाग पर नजर पड़ती है, उसका दिल थोड़ा डोलता है, और वह उसे उठा लेता है. लेकिन चोरी करने के बाद चोर की अंतरात्मा जागती है, और वह भगवान से क्षमा याचना करते हुए मंदिर से बाहर निकल जाता है. मतलब ‘भक्ति और चोरी, दोनों एक साथ’!

IMG 20231027 WA0021

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

घटना के बाद सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया है. लोग भी खूब मजे ले रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, ‘भगवान से चोरी करने के बाद माफी मांगने वाला ये चोर तो ‘संस्कारों’ से भरा हुआ है’. वहीं, कुछ लोगों ने मजाक उड़ाते हुए लिखा, ‘चोर ने पहले भगवान को प्रसाद चढ़ाया और फिर भगवान से प्रसाद चुरा लिया’.

IMG 20240904 WA0165IMG 20230604 105636 460

घटना के बारे में जानकारी देते हुए भगवान बाजार थाना अध्यक्ष सुभाष कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के निचले रोड स्थित बटुकेश्वर नाथ मंदिर में नाग चोरी होने का सीसीटीवी वीडियो मीडिया के माध्यम सामने आया है.

Dr Chandramani Roy Flex page 0001 1 1 scaled

हालांकि मंदिर प्रबंधन द्वारा अभी कोई भी आवेदन और सूचना नहीं दिया गया है. सीसीटीवी वीडियो के आधार पर पुलिस मामले के जांच में जुट गई है. मंदिर प्रबंधन द्वारा आवेदन दिए जाने के बाद चोर विधि संवत कार्रवाई की जाएगी.

IMG 20240904 WA0139Half Page Paper Design 25x33 cm 05.06.24 page 0001IMG 20240426 WA0004IMG 20240414 WA0005IMG 20230818 WA0018 02