Bihar

बिहार: नहीं लगवाया स्मार्ट मीटर तो कटेगी बिजली, सरकारी भवनों के लिए 30 नवंबर तक की डेडलाइन

बिहार के सरकारी कार्यालय में प्रीपेड मीटर नहीं होने पर बिजली विभाग बिजली कनेक्शन काट देगा। ऊर्जा सचिव ने संबंधित अफसरों को निर्देश दिया है। 30 नवंबर का डेट लाइन दिया गया है। 30 नवंबर के बाद यदि सरकारी ऑफिस में प्रीपेड मीटर इंस्टॉल नहीं हुई तो बिजली काटे जाएंगे।

ऊर्जा सचिव ने बैठक कर निर्देश दिया

ऊर्जा सचिव एवं बीएसपीएचसीएल के सीएमडी पंकज कुमार पाल ने दक्षिण एवं उत्तर बिहार में काम कर रहें एडवांस्ड मीटरिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर सर्विस प्रोवाइडर्स की समीक्षा की है। बैठक में बिजली आपूर्ति और कंज्यूमर सर्विस पर चर्चा हुई। इस दौरान साउथ एवं नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक महेंद्र कुमार और डॉ निलेश देवरे के अलावा और विभाग के सीनियर ऑफिसर मौजूद रहें। नॉर्थ बिहार में काम कर रहें मीटरिंग एजेंसी हाई प्रिंट, एनसीसी, अदानी पावर, सिक्योर मीटर्स लिमिटेड, ईईएसएल एवं साउथ बिहार में कार्यरत एजेंसी इंटेलिस्मार्ट और जीनस पावर के अधिकारी भी मौजूद थे।

मुख्य सचिव ने दिया था आदेश

सीएमडी ने हाई प्रिंट, एनसीसी, अदानी पावर एवं ईईएसएल को तय समय सीमा के अंदर टारगेट नहीं पूरा करने के आलोक में ब्लैकलिस्ट व पेनाल्टी क्लॉज करने के निर्देश दिए है। सीएमडी ने दोनों डिस्कॉम के प्रबंध निदेशकों को निर्देश दिया है। यह निर्देश मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा के आदेश के बाद दिया गया है। मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने मंगलवार को ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान निर्देश दिया था कि प्रदेश के सभी सरकारी भवनों में 30 नवंबर तक स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाना अनिवार्य है।

इस समय सीमा तक किसी भी सरकारी भवन में स्मार्ट मीटर नहीं लगाए गए तो संबंधित भवनों के बिजली कनेक्शन काट दिए जाएंगे। इस निर्देश के तहत ऊर्जा विभाग के सचिव पंकज कुमार पाल ने सभी मीटरिंग एजेंसियों को अपने क्षेत्र में स्मार्ट मीटर लगाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने सरकारी भवनों में चेक मीटर लगाने कहा ताकि उपभोक्ताओं के मन में कोई संशय न रहें।

सीएमडी ने भी समीक्षा की थी

दरअसल, 5 सितंबर, 2024 को सीएमडी पंकज कुमार पाल ने सभी मीटरिंग एजेंसी की समीक्षा की थी। इस मीटिंग में पंकज पाल ने सभी को ह्यूमन रिसोर्स बढ़ाने एवं आईईसी इनफॉर्म, एजुकेट, कम्यूनिकेट,एक्टिविटी बढ़ाने का आदेश दिया था।

पंकज कुमार पाल ने एएमआईएसपी से जुड़े सभी एजेंसियों से स्पष्ट रूप से कहा कि स्मार्ट प्रीपेड मीटरिंग सिस्टम को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए सेक्शन, ब्लॉक, पंचायत स्तर पर कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने सभी को डीटी एवं फीडर मीटरिंग में भी तेजी लाने एवं कंज्यूमर टैगिंग के लिए निर्देश दिए।

लोगों को दिक्कत कम हो

ऊर्जा सचिव पंकज पाल ने निर्देश देते हुए कहा कि कंज्यूमर को संतुष्ट होना चाहिए। उपभोक्ताओं के अनुभव को बेहतर करने पर विशेष ध्यान दिया जाए। स्मार्ट मीटरिंग सिस्टम को ऐसा रूप दिया जाए कि उपभोक्ताओं को बिजली उपयोग, बिलिंग और भुगतान में किसी प्रकार की समस्या न हो।

यह समीक्षा बैठक उत्तर बिहार में स्मार्ट प्रीपेड मीटरिंग सिस्टम के प्रभावी बनाने के लिए किया गया था। इसका उद्देश्य AMISP की ओर से प्रदान की जा रही सेवाओं में निरंतर सुधार करना है, जिससे बिजली सेवा मिल सके।

पंकज कुमार पाल ने यह भी कहा कि स्मार्ट प्रीपेड मीटरों के उपयोग से उपभोक्ताओं को उनकी बिजली खपत पर बेहतर नियंत्रण मिलेगा। बिजली बिलों में पारदर्शिता आएगी। इस दिशा में एएमआईएसपी को उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रमों को तेजी से लागू करना होगा। इससे उपभोक्ता स्मार्ट मीटरिंग के फायदों का लाभ उठा सकेंगे।

Avinash Roy

Recent Posts

समस्तीपुर BPSC शिक्षक बहाली फर्जीवाड़ा मामले में जांच कमेटी ने DM को सौंपी सीलबंद रिपोर्ट, BEO पर भी अलग से बनी रिपोर्ट

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर में बीपीएसी…

23 मिन ago

मेरे मां-बाप, पत्नी या बेटा ठेकेदार नहीं हैं, बिहार में इंजीनियरों को लिख कर देना होगा; सरकार का फरमान

बिहार में विभागीय कार्यों में और पारदर्शिता लाने के लिए पथ निर्माण विभाग ने इंजीनियरों…

52 मिन ago

विद्यापति राजकीय महोत्सव में पार्श्व गायिका पूर्णिमा श्रेष्ठा और कल्पना पटवारी करेंगी शिरकत

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर/विद्यापतिनगर :- मैथिली कोकिल विद्यापति की जयंती पर…

52 मिन ago

लूट की बड़ी घटना को अंजाम देने से पहले समस्तीपुर पुलिस ने तीन बदमाशों को हथियार समेत किया गिरफ्तार

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर/कल्याणपुर :- कल्याणपुर थाने की पुलिस ने तीन…

9 घंटे ago

देर शाम समस्तीपुर रेलवे स्टेशन के औचक निरीक्षण में पहुंचे DRM, महापर्व के बाद बढ़ाने वाली भीड़ को देखते हुए रेलवे अलर्ट

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर शनिवार की शाम समस्तीपुर…

10 घंटे ago

पटना में DGP आवास से मात्र 200 मीटर पर ज्वेलरी शोरूम तनाएरा तनिष्क में लाखों की डकैती, ग्राहक बनकर घुसे लुटेरे

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  राजधानी पटना में एक बार फिर से अपराधियों…

10 घंटे ago