भगवान कृष्ण, भगवान शिव और अन्य देवी देवताओं की भक्ति तथा अपनी आध्यात्मिक अभिरुचि के लिए प्रसिद्ध बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और राजद नेता तेज प्रताप यादव ने अपने सरकारी आवास पर श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन कराया। उनके पिता लालू प्रसाद यादव ने इस आयोजन में भाग लिया। तेज प्रताप यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी कथा में शामिल होने का निमंत्रण दिया। पूर्व मंत्री ने चौथी बार कथा यज्ञ का आयोजन अपने आवास पर किया। उन्होंने कहा कि पिता लालू और भाई तेजस्वी के लिए यह पवित्र आयोजन करवाया है
अपनी खास राजनीतिक शैली और भगवान के भक्ति के लिए तेज प्रताप यादव अक्सर चर्चा के केंद्र में बने रहते हैं। एक बार फिर वह सुर्खियों में हैं। तेज प्रताप यादव ने अपने सरकारी आवास पर श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया। इस धार्मिक आयोजन को लेकर तेजप्रताप ने बुधवार को कथा के तीसरे दिन कहा कि अपने पिता लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य और भाई तेजस्वी यादव और पूरे बिहार के लोगों के लिए यह आयोजन करवाया है। उन्होंने सभी लोगों को कथा में शामिल होने का निमंत्रण भी दिया। मीडिया कर्मियों से बात करते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा कि बिहार में सभी लोग सुखी संपन्न रहें आपसी भाईचारा बनी रहे और मेल मिलाप कायम रहे, यही हमारी कामना और कथा करावाने उद्येश्य है।
उन्होंने बताया कि हर साल ऐसी कथा का आयोजन करते हैं और यह चौथा साल है। राजद नेता ने बताया कि पिता लालू प्रसाद यादव के आने से बहुत खुशी हुई। जहां माता-पिता रहते हैं वहां धर्म का निवास होता है। उन्होंने बताया की कथा वाचक गुरुजी मुकेश भारद्वाज बहुत जानकार हैं। आयोजन में बिहार भर से लोग आए हैं। दूसरे दल के लोग यदि कथा सुनने आना चाहते हैं तो उनके लिए भी हमारे दरवाजे खुले हैं। किसी के लिए कोई रोक नहीं है। तेज प्रताप ने कहा कि कथा में सबको आना चाहिए और कथा सुनना चाहिए। उन्होंने मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी कथा में आने का नेता दिया। कहा कि वह आना चाहते हैं तो आ सकते हैं सभी लोगों को निमंत्रण है।
बुधवार को तेजप्रताप के आवास पर भागवत कथा सुनने बाद लालू प्रसाद यादव पहुंचे। उन्होंने मीडिया से बात भी की। कहा कि गीता का पाठ हमने सुना है, बहुत अच्छी चीज है। सभी लोगों को इसे सुनना चाहिए। बेटे की ओर से आयोजन को लेकर लालू प्रसाद यादव ने कहा कि तेज प्रताप यादव आध्यात्मिक हैं। उनकी पूजा पाठ में रुचि रहती है।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- इन दिनों शादी ब्याह का मौसम…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने सरकारी शिक्षकों…
उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि खान एवं भूतत्व विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- पूर्णिया के चर्चित तनिष्क ज्वेलरी लूटकांड…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : एसटीएफ ने स्थानीय पुलिस के सहयोग…
बिहार को केंद्र सरकार से पांच आईपीएस मिले हैं। अपर पुलिस महानिदेशक(एडीजी) मुख्यालय जे एस…