बिहार में बीच सड़क युवक-युवती में चाकूबाजी, लड़के का गुप्तांग कटने की आशंका; दोनों जख्मी
बिहार में बीच सड़क पर युवक-युवती के बीच जमकर चाकूबाजी हुई है। इस घटना में दोनों ही घायल हो गए हैं। आशंका है कि चाकूबाजी में युवक का गुप्तांग भी कट गया है। मामला मोतिहारी जिले के पकड़ीदयाल का है थाना क्षेत्र के शेखपुरवा बाजार के समीप झाड़ी में मिलने पहुंचे युवक (19) व युवती (18) के बीच बुधवार दिन में चाकूबाजी हुई। इसमें दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये। घटना के बाद जख्मी हालत में पताही के निजी अस्पताल में इलाज करा रहे युवक को पुलिस ने दबोच लिया। वहीं, जख्मी हालत में घटनास्थल पर पड़ी युवती को भी पुलिस ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। बाद में युवक को भी पुलिस ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया।
पकड़ीदयाल अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज करनेवाले डॉ. अमित कुमार ने बताया कि युवक के गुप्तांग पर चाकू का गहरा जख्म है। आशंका है कि उसका गुप्तांग कट गया है। पकड़ीदयाल डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया कि युवक व युवती दोनों जख्मी हैं। स्वास्थ्य में सुधार होने पर दोनों से पूछताछ की जायेगी। युवक के गुप्तांग पर चाकू का जख्म है। घटनास्थल से चाकू बरामद कर लिया गया है।
प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आयी थी कि युवक ने युवती पर चाकू से हमला किया है। कहा जा रहा है कि जख्मी होने के बाद युवती ने चाकू छीनकर युवक पर भी हमला कर दिया। जख्मी होने के बाद युवक वहां से भाग गया। इस बीच युवती लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ी।
इस दौरान किसी राहगीर ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस के आने पर युवती ने कुछ बातें बतायीं, जिसके आधार पर पुलिस पताही चौक के निजी नर्सिंग होम में इलाज करा रहे युवक को हिरासत में लेकर अनुमंडलीय अस्पताल ले गई, जहां से सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। इस बीच पुलिस गाड़ी से युवती को भी अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस जांच में यह बात सामने आयी है कि करीब एक वर्ष से दोनों छिपकर मिल रहे थे। किसी बात को लेकर चाकूबाजी हुई है।