Bihar

खुशखबरी! 36 हजार से बढ़ाकर 60,000 किया गया मानदेय, बिहार सरकार ने इन कर्मचारियों को दिया दिवाली गिफ्ट

बिहार के विभिन्न आठ विभागों में संविदा पर कार्यरत 1627 जूनियर इंजीनियरों (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल) को राज्य सरकार ने दिवाली और छठ पर्व का तोहफा दिया है. विभाग ने संविदा पर कार्यरत इन सभी जूनियर इंजीनियरों का मानदेय 36 हजार रुपये प्रतिमाह से बढ़ाकर 60 हजार रुपये प्रतिमाह कर दिया है. इसमें जल संसाधन विभाग में संविदा पर कार्यरत 774 जूनियर इंजीनियर भी शामिल हैं. यह बढ़ोतरी एक अक्टूबर 2024 से प्रभावी होगी. यह जानकारी जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बुधवार को दी.

2019 में हुआ था अंतिम संशोधन

मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बताया कि संविदा पर कार्यरत कनीय अभियंताओं (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल) के मानदेय में समय-समय पर संशोधन किया जाता रहा है. हालांकि, अंतिम संशोधन अक्टूबर 2019 में किया गया था. तब से संशोधन का मामला विचाराधीन था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस साल दिवाली से पहले राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में संविदा पर कार्यरत कनीय अभियंताओं के मानदेय में संशोधन करने के निर्देश दिए थे.

28 अक्टूबर को हुई थी मीटिंग

मंत्री विजय चौधरी ने बताया कि सीएम के आदेश के बाद 28 अक्टूबर 2024 को विकास आयुक्त की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में वित्त विभाग से प्राप्त परामर्श पर विचार करते हुए राज्य सरकार के सभी विभागों में संविदा पर कार्यरत कनीय अभियंताओं (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल) का मानदेय 36 हजार रुपये प्रतिमाह से बढ़ाकर 60 हजार रुपये करने की अनुशंसा की गयी थी.

सभी विभाग जारी कर रहे आदेश

जल संसाधन मंत्री ने बताया कि उक्त अनुशंसा के आलोक में जल संसाधन विभाग ने संविदा पर कार्यरत 774 कनीय अभियंताओं का मानदेय एक अक्टूबर 2024 से बढ़ाकर 60 हजार रुपये करने का निर्णय लिया है. जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल ने इस आशय का आधिकारिक आदेश जारी कर दिया है. मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बताया कि अन्य विभागों द्वारा भी इस तरह के आदेश जारी किए जा रहे हैं.

किस विभाग में कितने जूनियर इंजीनियर

राज्य में योजना एवं विकास विभाग में 275, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग में 185, लघु जल संसाधन विभाग में 123, भवन निर्माण विभाग में 84, पथ निर्माण विभाग में 76, ग्रामीण कार्य विभाग में 63 तथा नगर विकास एवं आवास विभाग में 47 कनीय अभियंता संविदा पर कार्यरत हैं. इन सभी के वेतन में एक अक्टूबर से वृद्धि की जा रही है.

Avinash Roy

Recent Posts

Bihar Teacher Transfer: 5 पॉइंट्स में समझें शिक्षकों के तबादले के लिए बनी नई गाइडलाइन

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने सरकारी शिक्षकों…

17 मिनट ago

बालू के अवैध खनन को लेकर एक्शन मोड में बिहार सरकार, मंत्री विजय सिन्हा बोले- अब हेलिकॉप्टर से होगी बालू घाटों की औचक निगरानी

उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि खान एवं भूतत्व विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार…

2 घंटे ago

पुलिस ने पूर्णिया के चर्चित तनिष्क ज्वेलरी लू’टकांड मामले में समस्तीपुर से तीन को उठाया

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े   समस्तीपुर :- पूर्णिया के चर्चित तनिष्क ज्वेलरी लूटकांड…

3 घंटे ago

25 हजार का इनामी और टाॅप-10 अपराधियों की सूची में शामिल अमरेश उर्फ भुगल यादव को STF ने उठाया

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : एसटीएफ ने स्थानीय पुलिस के सहयोग…

3 घंटे ago

बिहार को मिले पांच नए IPS, बतौर ट्रेनी इन जिलों में होगी तैनाती; ADG ने दी पूरी जानकारी

बिहार को केंद्र सरकार से पांच आईपीएस मिले हैं। अपर पुलिस महानिदेशक(एडीजी) मुख्यालय जे एस…

4 घंटे ago

खुशखबरी! बिहार के 3000 पुलिसकर्मियों का एक महीने में होगा प्रमोशन, एसआई, सिपाहियों को मिलेगी नई जिम्मेदारी

बिहार के तीन हजार पुलिसर्मियों के लिए खुशखबरी है। एक महीने के भीतर तीन हजार…

5 घंटे ago