समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

सिर्फ 5 दिन का होगा बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र; 25 नवंबर से होगा शुरू, हमलावर रहेगा विपक्ष

बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र ऐलान कर दिया गया है। जो सिर्फ 5 दिनों का होगा। 25 नवंबर से 29 नवंबर तक सत्र चलेगा। इस दौरान पांच बैठकें होंगी। चार सीटों पर होने वाला बिहार उपचुनाव के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे। और फिर 25 नवंबर से शीतकालीन सत्र का आगाज होगा। जिसके हंगामेदार रहने के पूरे आसार हैं। विपक्ष पूरी तरह हमलावर नजर आएगा।

राज्य की कानून व्यवस्था, अपराध और जहरीली शराबकांड पर महागठबंधन सरकार को घेरने की कोशिश रहेगा। इसके अलावा स्मार्ट मीटर और जमीन का सर्वे का मुद्दा भी गर्माया रहेगा। स्मार्ट मीटर के विरोध में आरजेडी और कांग्रेस पहले ही राज्यव्यापी आंदोलन कर चुके हैं। वहीं महागठबंधन की सहयोगी भाकपा माले भी बदलो बिहार न्याय सम्मेलन कर रही है। ऐसे में इन मुद्दों पर हंगामे की पूरी आशंका है।

ProductMarketingAdMaker 14102019 08231020201015 075150