तीन सप्ताह बाद आज CM नीतीश करेंगे कैबिनेट की बैठक, कई अहम एजेंडों पर लग सकती है मुहर
आज पटना में नीतीश कैबिनेट की बैठक होगी. मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हॉल में शाम 4:00 बजे से यह बैठक शुरू होगी. मीटिंग की तैयारियों को लेकर मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग की ओर से पहले ही संबंधित सभी विभाग को लेटर जारी कर दिया गया है. नीतीश सरकार नौकरी रोजगार को लेकर कैबिनेट में बड़ा फैसला ले सकती है.
दुर्गा पूजा से पहले कैबिनेट की बैठक:
तीन सप्ताह बाद हो रही कैबिनेट की बैठक में नीतीश सरकार कोई बड़ा फैसला भी ले सकती है. ठीक दुर्गा पूजा से पहले हो रही बैठक में नौकरी और रोजगार को लेकर भी कोई बड़ा निर्णय ले सकती है. नीतीश सरकार ने 2025 विधानसभा चुनाव से पहले 12 लाख से अधिक नौकरी देने का वादा की है, जिसमें से 5 लाख सैनिक नौकरी दे चुकी है. ऐसे में 7 लाख नौकरी और 10 लाख रोजगार और देना है.
10 सितंबर को हुई आखिरी बैठक:
कैबिनेट की पिछली बैठक 10 सितंबर को हुई थी, जिसमें 46 एजेंडों पर मुहर लगी थी. 6421 विद्यालय सहायक पदों के सृजित करने की स्वीकृति दी गयी थी. ग्रामीण कार्य विभाग के अंतर्गत संविदा के आधार पर 231 सहायक अभियंता के नियोजन की भी स्वीकृति दी गयी थी. बिहार स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय पटना के प्रशासनिक कार्यों के लिए पदाधिकारी और कर्मचारियों के कुल 60 पदों के सृजन की स्वीकृति भी दी गई थी.
कई विभागों में पदों का सृजन:
इसी तरह अन्य विभागों में नए पदों के सृजन का फैसला लिया गया था. साथ ही बिहार पर्यटन ब्रांडिंग एवं मार्केटिंग नीति 2024 की स्वीकृति प्रदान की गई थी. बिहार में पर्यटकों की बढ़ती संख्या और बेहतर औद्योगिक वातावरण को ध्यान में रखते हुए राजधानी पटना में तीन नए पांच सितारा होटलों के निर्माण को लेकर भी महत्वपूर्ण फैसला हुआ था. इसी तरह के कई अन्य महत्वपूर्ण फैसले भी पिछले कैबिनेट बैठक में लिए गए थे. दुर्गा पूजा से पहले हो रही कैबिनेट की बैठक में नीतीश सरकार बिहार के लोगों को कोई बड़ा तोहफा भी दे सकती है.
तीन सप्ताह बाद होगी मंत्रिपरिषद की बैठक:
वैसे तो नीतीश कुमार प्रत्येक सप्ताह मंगलवार को कैबिनेट की बैठक करने का नियम बना रखा है लेकिन हाल के कुछ महीनो में लगातार दो सप्ताह या तीन सप्ताह के बाद कैबिनेट की बैठक हो रही है. इस बार भी लंबे अंतराल के बाद यह बैठक होने जा रही है.