समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

आप आने वाले थे, इसलिए हम लोग स्कूल आए, वर्ना नहीं आते; ACS एस सिद्धार्थ को शिक्षकों ने सुनाई आपबीती

जमुई जिले के चकई के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय बसतपुर में आज शिक्षा विभाग के एसीएस एस सिद्धार्थ दौरे पर पहुंचे, लेकिन इस बीच शिक्षकों ने जो आपबीती सुनाई, उसे जानकर एसीएस भी दंग रह गए। शिक्षकों ने बताया कि आज आप आने वाले थे, इसलिए हम लोग स्कूल आए हैं, अन्यथा नहीं आते। दरअसल बीते मंगलवार की शाम को स्कूल में घुसकर कई शिक्षकों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया था। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मनोज शर्मा ने कहा कि कई बार उनको अलग नंबरों से पैसे की डिमांड की गई थी। इस घटना के विरोध में 15 स्कूलों पर ताला लटका हुआ है।

शिक्षकों ने बताया कि आठ से 10 की संख्या में आए बदमाशों ने विद्यालय बसतपुर के तीन शिक्षक और नवीन प्राथमिक विद्यालय फतेहपुर के टोला सेवक समेत एक दर्जन मजदूरों के साथ जमकर मारपीट की। घटना के दौरान शिक्षक अपनी जान बचाने के लिए इधर उधर भागने लगे। इसके बाद बदमाशों ने शिक्षकों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इस दौरान भागकर लहाबन स्टेशन पहुंचे शिक्षकों के साथ भी मारपीट की गई। मारपीट की घटना के बाद शिक्षकों में दहशत का माहौल बना हुआ है। शिक्षकों ने आवेदन देकर उचित कार्रवाई करते हुए न्याय की गुहार लगाई है।

IMG 20231027 WA0021

बुधवार को सभी शिक्षक डीईओ राजेश कुमार से मिले फिर डीएम अभिलाषा शर्मा को आवेदन देकर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। वहीं, डीईओ राजेश कुमार ने कहा कि घटना काफी गंभीर है। प्राथमिक दर्ज कराने का निर्देश शिक्षकों को दिया गया है। डीएम अभिलाषा शर्मा ने कहा कि मामले में प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया है। एसपी अपने स्तर से अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। फिलहाल सुरक्षा को लेकर उन इलाकों में पुलिस की गश्त बढ़ाई गई है। कई स्कूलों में पुलिस की तैनाती भी की जाएगी।

IMG 20241003 WA0063IMG 20230604 105636 460

वहीं आज जब शिक्षा विभाग के एसीएस एस सिद्धार्थ स्कूलों का निरीक्षण करने पहुंचे तो, शिक्षकों ने अपनी आपबीती सुनाई, वहीं इस मामले पर शिक्षा एसीएस ने शिक्षकों आश्वासन दिया है, और पूरे मामले को देख रहे हैं।

IMG 20240904 WA0139Dr Chandramani Roy Flex page 0001 1 1 scaledSamastipur Town AdvIMG 20240414 WA0005IMG 20230818 WA0018 02