बिहार विधानसभा उपचुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने आज यानी मंगलवार (15 अक्टूबर) महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनावों के साथ-साथ बिहार की इमामगंज, रामगढ़, बेलागंज, तरारी विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखें घोषित कर दी हैं.
मुख्य चुनाव आयुक्त के अनुसार, बिहार की चारो विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होगा और 23 नवंबर को वोटो की गिनती होगी. उपचुनाव में बीजेपी, जेडीयू, आरजेडी और भाकपा माले के अलावा प्रशांत किशोर ताल ठोकने की तैयारी में हैं. वहीं हाल ही में अपनी नई पार्टी बना चुके प्रशांत किशोर भी उपचुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके हैं.
पीके ने अपनी बैठक में कहा था कि मैं चारों सीटों पर उम्मीदवार उतारूंगा. पीके की जन सुराज इन चार विधानसभा सीटों में से दो पर मुस्लिम चेहरों को मौका दे सकती है. हालाँकि अभी इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है. बता दें कि कई मौकों पर प्रशांत किशोर 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में 40 मुस्लिम उम्मीदवार उतारने की घोषणा कर चुके हैं. ऐसे में इस बार भी अगर वो दो सीटों पर मुस्लिम उम्मीदवार उतार दें तो हैरानी वाली बात नहीं होगी. वहीं अगर पीके ने अपने उम्मीदवारे उतारे तो इस उपचुनाव में जनता को एक और पार्टी को वोट करने का मौका मिल सकता है.
बता दें कि चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा हो गई है. भोजपुर के तरारी, कैमूर के रामगढ़ और गया के बेलागंज और इमामगंज से विधायक सांसद बन चुके हैं. पिछले चुनाव में रामगढ़ और बेलागंज में राजद की जीत हुई थी, तो तरारी में CPI(ML) और इमामगंज में HAM के संरक्षक जीतन राम मांझी जीते थे. सूत्रों से खबर आ रही है कि बिहार में होने वाले उपचुनाव में रामगढ़ और तरारी सीट बीजेपी के खाते में जाएगी. वहीं बेलागंज से जदयू और इमामगंज सीट से जीतन राम मांझी की पार्टी हम(से.) के उम्मीदवार एनडीए के तरफ से मैदान में होंगे.
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- पूर्णिया के चर्चित तनिष्क ज्वेलरी लूटकांड…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : एसटीएफ ने स्थानीय पुलिस के सहयोग…
बिहार को केंद्र सरकार से पांच आईपीएस मिले हैं। अपर पुलिस महानिदेशक(एडीजी) मुख्यालय जे एस…
बिहार के तीन हजार पुलिसर्मियों के लिए खुशखबरी है। एक महीने के भीतर तीन हजार…
अगर आप भी बिहार में सरकारी टीचर हैं, तो यह खास खबर आपके लिए है।…
राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने…