बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए जनता दल यूनाइटेड जदयू के बिहार प्रदेश कार्यकारिणी की अहम बैठक पटना में हो रही है। इससे पहले एक बड़ा पॉलीटिकल डेवलपमेंट देखने को मिला है। बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग की गई है।
पटना में सीएम हाउस और जदयू कार्यालय के बीच में इसका बड़ा सा पोस्टर लगाया गया है। पोस्टर के जरिए जदयू के एक नेता ने अपनी यह मांग भारत सरकार के सामने रखी है। आज जदयू की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव के लिए जीत का मंत्र पार्टी जनों को दे रहे हैं।
पार्टी के बिहार प्रदेश महासचिव छोटू सिंह ने यह पोस्टर लगवाया है जिसमें लिखा गया है कि प्रख्यात समाजवादी और बिहार के विकास पुरुष माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न दिया जाए। पार्टी ने इसके जरिए बड़ी मांग की है। पटना की सड़कों पर लगाए गए ये पोस्टर सुर्खियों में हैं जिसमें नीतीश कुमार का बड़ासा फोटो लगाकर भारत रत्न देने की मांग की गयी है।
आज जदयू की नई प्रदेश कार्यकारिणी की पहली बैठक हो रही है। उससे पहले महासचिव छोटू सिंह की ओर से नई सियासी चाल चली गई है पार्टी के प्रदेश महासचिव की पटना में कई स्थानों पर नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग वाला पोस्टर लगवाए गए हैं।
हालांकि यह चर्चा है अब तक जदयू अन्य महापुरुषों को भारत रत्न देने की मांग उठाती रही है। लेकिन अबकी बार पार्टी महासचिव की ओर से अपने ही नेता को यह बड़ा सम्मान देने की मांग की जा रही है। छोटू सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के देश का बड़ा समाजवादी नेता बताया है और बिहार का विकास पुरुष करार दिया है। देखना अहम होगा कि इस पर कार्यकारिणी की बैठक में कोई चर्चा होती है या फिर पोस्टर तक की बात रह जाती है।
बिहार एसटीएफ के एक दारोगा (एसआई) और एक जवान की मध्य प्रदेश के रतलाम में…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े पांच साल पुरानी लोजपा नहीं रही। वह दो…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर: समस्तीपुर कोर्ट कैंपस परिसर से बुधवार को…
समस्तीपुर में इन दिनों अपराधी बेखौफ होकर लगातार अपराधिक घटना को अंजाम दे रहा है।…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- देखते-देखते नगर निगम के करीब ढाई…
आदतन अपराध करने वाले अपराधियों की पहचान कर उनकी संपत्ति जब्त की जाएगी। प्रदेश के…