समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

CM ने कहा- “उत्तर बिहार का तेज होगा विकास”, दरभंगा एयरपोर्ट के टर्मिनल भवन और सिविल एन्क्लेव के लिए PM का जताया आभार

IMG 20231027 WA0021

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दरभंगा एयरपोर्ट के टर्मिनल भवन और सिविल एन्क्लेव का शिलान्यास करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है। उन्होंने कहा है कि इस एयरपोर्ट के विस्तार से मिथिला क्षेत्र के साथ उत्तर बिहार के जिलों का भी तेज विकास होगा। नये टर्मिनल के लिए राज्य सरकार ने 76.65 एकड़ भूमि भारत सरकार को उपलब्ध करा दी है। इस एयरपोर्ट के निर्माण कार्य में और जो भी सहयोग की आवश्यकता होगी, राज्य सरकार करेगी।

मुख्यमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिलान्यास कार्यक्रम से जुड़े हुए थे। 912 करोड़ रुपये की लागत की दरभंगा के टर्मिनल भवन एवं सिविल एन्क्लेव का शिलान्यास हुआ है। मालूम हो कि वर्तमान में इस हवाई अड्डा के भवन से रोज 1500 यात्री जाते हैं, जिसे बढ़ाकर आठ हजार किया जाना है। अभी 10 विमान की सेवा संचालित हैं। नवंबर 2020 में उड़ानों की शुरुआत के बाद से दरभंगा से 21 लाख 66 हजार 567 से अधिक यात्रियों ने यात्रा की। दरभंगा हवाई अड्डा भारतीय वायुसेना के अधीन है।

IMG 20241003 WA0063

IMG 20230604 105636 460

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण द्वारा भारतीय वायुसेना से पट्टे पर ली गई 4.72 एकड़ भूमि पर अंतरिम सिविल एन्क्लेव कार्यरत है। यहां 2.27 करोड़ रुपये की लागत से व्यू कटर एवं रन-वे फेंसिंग का कार्य पूरा कराया जा चुका है। एयरपोर्ट टर्मिनल से सीधे एसएच-105 को जोड़ने के लिए तीन करोड़ आठ लाख की लागत से 21 मीटर लंबा दो लेन आरसीसी पुल का निर्माण कराकर भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को सौंप दिया गया है, जिस पर यातायात शुरू हो गया है।

IMG 20240904 WA0139

इस पुल के ऊपर धूप और बारिश से बचने के लिए 56 लाख रुपये की लागत से शेड बनाया गया है। वर्तमान में रनवे नौ हजार फीट है, जिसे बढ़ाकर 12 हजार फीट करना है। वर्तमान 1,400 वर्गमीटर टर्मिनल भवन का विस्तार 51,800 वर्गमीटर में किया जाना है। कार्यक्रम में क्षेत्रीय कार्यपालक निदेशक पूर्वी क्षेत्र निवेदिता दूबे ने मुख्यमंत्री को हरित पौधा एवं अंगवस्त्र तथा पाग भेंटकर स्वागत किया।

Dr Chandramani Roy Flex page 0001 1 1 scaled

मौके पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, सांसद संजय कुमार झा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मंत्रिमंडल समन्वय विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, कुमार रवि, नगर विमानन के निदेशक निलेश राम चंद्र देवरे, क्षेत्रीय कार्यपालक निदेशक पूर्वी क्षेत्र निवेदिता दुबे, महाप्रबंधक (अभि०) पूर्वी क्षेत्र सुनील कुमार चिंडालिया, विमानपतन निदेशक, पटना हवाई अड्डा उमा शंकर आदि उपस्थित थे। वहीं, दरभंगा एयरपोर्ट से राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, सांसद गोपाल जी ठाकुर आदि जुड़े थे।

Samastipur Town Adv

IMG 20240414 WA0005

IMG 20230818 WA0018 02

20201015 075150