बिहार में साइबर अपराधियों ने ढूंढ़ा नया तरीका, NCRB से FIR डाउनलोड कर पुलिस अधिकारी बन आरोपियों से कर रहे ठगी
रोहतास जिले में साइबर अपराधियों ने ठगी के लिए एक नया तरीका निकाला है। इसमें साइबर अपराधी NCRB की वेबसाइट से एफआईआर की कॉपी डाउनलोड कर पुलिस अधिकारी बनकर केस के आरोपियों से ठगी कर रहे हैं। ठग फोन करके आरोपियों को केस में राहत दिलाने के बहाने उनसे पैसे ऐंठने का प्रयास कर रहे हैं। रोहतास के एसपी रोशन कुमार ने इस घटना का खुलासा कर जिलेवासियों को ऐसे साइबर फ्रॉड से सतर्क रहने की अपील की है।
ठगी का दिमाग घुमाने वाला तरीका
साइबर ठग अब NCRB की वेबसाइट से एफआईआर की कॉपी डाउनलोड करके उसमें दर्ज आरोपियों को फोन कर रहे हैं। वे खुद को पुलिस अधिकारी बताकर केस में मदद करने या राहत दिलाने का झांसा देकर पैसे की मांग कर रहे हैं। ऐसे ही एक मामले की सूचना रोहतास पुलिस को मिली है, जिसकी प्राथमिक जांच शुरू कर दी गई है।
एसपी ने की यह अपील
रोहतास एसपी रोशन कुमार ने जिलेवासियों से अपील की है कि अगर किसी आरोपी को कोई फोन आता है, जिसमें पुलिस अधिकारी बनकर केस में मदद या राहत के बदले पैसे मांगे जाते हैं, तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी केस से संबंधित जानकारी या संपर्क केवल अधिकृत सरकारी नंबरों से ही किया जाता है। कोई भी फर्जी कॉल से बचने की जरूरत है।
रोहतास पुलिस की कार्रवाई
एसपी रोशन कुमार ने यह भी बताया कि जिले में ऐसे साइबर ठगों को चिह्नित करने और उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है। उन्होंने कहा कि ऐसे किसी भी कॉल के बारे में पुलिस को तत्काल सूचित करें, ताकि इन अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जा सके।