बिहार में फिल्मी स्टाइल में अपहरण, स्कूल बस रोक छात्र को उठा ले गए
बिहार में फिल्मी स्टाइल में एक छात्र के अपहरण का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि स्कूली बस को बीच सड़क पर रोक कर छात्र को अगवा कर लिया गया है।
मामला मधुबनी जिले का है। जिले के पुरैनी थाना क्षेत्र के कडामा चौक के नजदीक हथियारबंद बदमाशों ने मंगलवार की सुबह स्कूली बस को रोक कर एक छात्र का अपहरण कर लिया। अपहरण की खबर फैलते ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। बताया जा रहा है कि किडनैपिंग की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ वहां जमा हो गई।
पहृत छात्र फ़ुलौत निवासी राकेश कुमार साह का पुत्र प्रियांशु उर्फ मयंक (7) एक निजी स्कूल में यूकेजी का छात्र बताया गया है। अपहृत छात्र के पिता राकेश साह का फुलौत में कराना का थोक और खुदरा व्यवसाय है। छात्र के पिता आर्थिक रूप से संपन्न बताए जा रहे हैं। छात्र के पिता ने किसी के साथ रंजिश होने से इनकार किया है। फिलहाल किसी के द्वारा किसी प्रकार का कोई डिमांड करने बात से भी उन्होंने इनकार किया है। कई थाने की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
आपको बता दें कि इसी महीने मधुबनी के ही बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के एक गांव में 11 वीं की छात्रा के अपहऱण का मामला सामने आया था। बताया जा रहा है कि शौच जाने के क्रम में छात्रा का अपहरण किए जाने की बात सामने आई थी। इस मामले में लड़की के पिता ने रजघट्टा गांव के सन्नी कुमार चौधरी और उसके एक दोस्त पर किडनैपिंग का आरोप लगाया था। इस मामले में पिता का आऱोप था कि अपहरणकर्ता जबरन बाइक पर बैठा कर उनकी बेटी को ले गए।