‘हाथ-पांव फूलना मतलब समय पर दारू न मिलना’, महिला शिक्षिका के ‘दिव्य ज्ञान’ से बच्चे पास हों या न हों पर नशेड़ी जरूर बन जाएंगे!
बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस विषय को लेकर बहुत संजीदा हैं, लेकिन उन्हीं के सरकारी स्कूल में हिन्दी के मुहावरे शराब के माध्यम से समझाए जा रहे हैं. यकीन न हो तो ऊपर की फोटो को जरा ध्यान से देखिएगा. इस बोर्ड पर कुछ मुहावरे लिखे गए हैं और सामने उसका मतलब समझाया गया है. जो मतलब समझाया गया है, उसमें हर लाइन में शराब का कहीं न कहीं जिक्र है.
मामला पूर्वी चंपारण के जिला मुख्यालय मोतिहारी के चर्चित ढाका प्रखंड के जमुआ मध्य विद्यालय का बताया जा रहा है. ये कारनामा एक लेडी टीचर ने किया है और उस टीचर का दिव्य ज्ञान अब वायरल हो रहा है. लोगों का कहना है कि अगर लेडी टीचर इसी तरह पढ़ाती रहीं तो बच्चे नंबर लाएं या न लाएं, नशेड़ी जरूर बन जाएंगे.
आज शुक्रवार को हिन्दी की कक्षा थी तो लेडी टीचर ने बच्चों को मुहावरे पढ़ाना शुरू किया. आइए, आप भी देखिए, लेडी टीचर कौन कौन से मुहावरे पढ़ा रही थीं और उसका अर्थ कैसे समझा रही थीं:
हाथ पांव फूलना: समय पर दारू न मिलना.
कालेज ठंडा होना: पैग गले के नीचे उतारना.
नेकी कर दरिया में डाल: फ्री में दोस्तों को पिलाना.
अब आप ही बताइए, ऐसे समय में जब बिहार में पूर्ण रूप से शराबबंदी लागू है और छपरा, सीवान और गोपालगंज में 40 लोगों की जान जा चुकी है, ऐसे में बच्चों को शराब के माध्यम से मुहावरे समझाए जाएंगे तो कैसे चलेगा.
इस बाबत जब ढाका के प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी अखिलेश कुमार से पूछा गया तो उन्होंने न सिर्फ लेडी टीचर का नाम बताया बल्कि यह भी बताया कि वो फोन करके माफी मांग चुकी हैं. फिर भी उनसे स्पष्टीकरण तलब किया गया है. वहीं जमुआ मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुलेखा झा ने लेडी टीचर की ओर से दी जा रही शिक्षा के प्रति दुख जताते हुए अपना दुखड़ा ही सुना डाला.
जिला शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार ने कहा, ‘विनीता कुमारी नाम की शिक्षिका की कक्षा थी और उन्होंने ही ये मुहावरे बच्चों को पढ़ाए हैं. उनसे सभी शैक्षणिक एवं अन्य प्रमाणपत्र के साथ स्पष्टीकरण मांगा गया है.’ आरोपी शिक्षिका का पक्ष जानने के लिए संपर्क किया गया पर उनसे सम्पर्क नहीं हो सका है.
महिला शिक्षिका क्लास में पढ़ाई मुहावरा
1 . हाथ पाँव फूलना – समय पर दारु ना मिलना
2. कलेजा ठंडा होना – एक पैग गले के नीचे उतरना
3 . नेकी दरिया में डालना – फ्री में दोस्तों को पिलाना
शिक्षिका के इस पढ़ाई पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने निकाल दिया स्पष्टीकरण । शिक्षिका विनीता… pic.twitter.com/1hgdetBg2f— बिहार शिक्षक मंच (@btetctet) October 18, 2024