Bihar

हेलिकॉप्टर के पानी में उतरने के मामले में अब कोर्ट ऑफ इंक्वायरी, अफसरों से होगी पूछताछ

बिहार के मुजफ्फरपुर में औराई में लखनदेई नदी किनारे मधुबन बेसी गांव के पास बुधवार को बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री का वितरण करने के दौरान हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग हुई थी। अब इस मामले की जांच वायुसेना ने शुरू कर दी। हेलिकॉप्टर को उड़ान से पहले फिटनेस देने वाली टीम से भी पूछताछ की जाएगी। राहत कार्य के लिए हेलीकॉप्टर पर प्रतिनियुक्त वायुसेना के अधिकारी से भी पूछताछ होगी।

दरअसल, वायुसेना की एक टीम ने बुधवार को पानी में खड़े हेलिकॉप्टर से एफडीआर (फ्लाइट डाटा रिकॉर्डर) यानी ब्लैक बॉक्स जांच के लिए निकाल लिया था। बताया जा रहा है कि उसमें घटना से संबंधित पूरी जानकारी रिकार्ड होगी। इंजन में आयी गड़गड़ी की जानकारी हेलिकॉप्टर में मौजूद स्क्वायड्रन लीडरों ने अपने कंट्रोल को दी होगी। इसका डाटा भी ब्लैक बॉक्स में रिकॉर्ड होगा। उसके अध्ययन के बाद ही वायुसेना हादसे की मूल वजह को जान सकेगी।

प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आयी है कि इंजन फेल होने से हेलिकॉप्टर की बुधवार को मुजफ्फरपुर के औराई प्रखंड के मधुबन बेसी गांव में पानी में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी। इससे उसपर सवार चारों लोगों की जान खतरे में आ गयी थी। ग्रामीण नावों से मौके पर पहुंच गए और हेलिकॉप्टर में सवार दो पायलट और दो जवानों को सुरक्षित निकाल लिया। फिलहाल, सभी गोरखपुर में हैं। बताया जाता है कि उनकी इंक्वायरी वहीं होगी। हेलीकॉप्टर पर दो स्क्वाड्रन लीडर, एक एयरगनर और एक वायु अग्निवीर सवार थे।

वायुसेना के पदधिकारियों का कहना है कि यह एक उन्नत हल्का हेलिकॉप्टर (एएलएच) ध्रुव था, जिसे बहुउद्देशीय सैन्य अभियानों के लिए डिजाइन किया गया था। यह दरभंगा एयरबेस के अधीन था। यह हेलिकॉप्टर 111 हेलीकॉप्टर यूनिट बरेली (उत्तर प्रदेश) का है। इसकी जांच के लिए वायुसेना की मैकेनिकल विंग बरेली और गोरखपुर से आएगी। मौके पर जांच के बाद ही उसे दरभंगा फिर आगे की जांच के लिए बरेली ले जाया जाएगा।

फिलहाल इसकी सुरक्षा के लिए स्थानीय थाना के पदाधिकारी और वायुसेना के एयरमैन की प्रतिनियुक्ति की गयी है। इसे देखने के लिए स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ रही है। सेल्फी के लिए एक स्पॉट बन गया है। एयरफोर्स ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वह इस हेलिकॉप्टर के साथ सेल्फी नहीं लें। ना ही उसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट करें।

इधर, जानकारों का कहना है कि दरभंगा में एक केयर एंड मेंटेनेंस यूनिट है। लेकिन, यहां हेलीकॉप्टर की मरम्मत करने वाली टीम नहीं है। इससे इस हेलीकॉप्टर की मरम्मत दरभंगा में नहीं हो सकेगी। तकनीक सपोर्ट इसके पैरेंट (मूल) बेस से मिलने पर इसकी मरम्मत की जा सकेगी। इस हेलीकॉप्टर का मेन रोटर ब्लेड निकालकर अंडर स्लिंग ऑपरेशन कर इसे दरभंगा ले जाया जाएगा। वहां उसे रि-एसेंबल और रिपेयर कर एयर टेस्ट करने के बाद अपने बेस पर ले जाया जाएगा। बाढ़ का पानी सूखने पर इसे डिस्मेंटल कर सड़क मार्ग से दरभंगा ले जाया जा सकेगा।

Avinash Roy

Recent Posts

बिहार: अपने ही थाने में कैद हुए छपरा के दरोगा साहब, क्यों लगी हथकड़ी?

बिहार के छपरा के सारण जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. सारण में…

2 घंटे ago

आने वाला है तूफान, बिहार में बदलेगा मौसम का मिजाज; बारिश और हवाएं बढ़ाएंगी ठंड

बिहार में मौसम की आंखमिचौली जारी है। सुबह और रात के वक्त कई जिलों में…

4 घंटे ago

बिहार में चालू हो गया सूखा बंदरगाह, बिहटा के इनलैंड पोर्ट से 90 कंटेनर रूस रवाना

अंतरराष्ट्रीय निर्यात के क्षेत्र में बिहार ने लंबी छलांग लगाई है। राज्य में पहला सूखा…

4 घंटे ago

दिवाली से पहले सरकारी कर्मचारियों को तोहफा देगी बिहार सरकार, इतना बढ़ जाएगा महंगाई भत्ता

बिहार सरकार प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए बड़ा ऐलान कर सकती है.…

6 घंटे ago

बिहार में बिजली चोरी रोकने के लिए नया प्लान, स्मार्ट मीटर की स्टडी से क्या-क्या फायदे

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  बिहार में बिजली खपत के तौर-तरीकों का अध्ययन…

7 घंटे ago

सिर्फ किसी शख्स पर FIR दर्ज होने पर उसका आर्म्स लाइसेंस नहीं होगा रद्द, पटना हाईकोर्ट में DM की दलीलें खारिज

महज किसी व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होने से उसके आर्म्स लाइसेंस को रद्द नहीं…

8 घंटे ago