Bihar

बिहार में बेटे ने आईफोन के लिए अपने ही घर में करवाई डकैती, नकली चाबी बनवा दोस्तों संग यूं दिया अंजाम

बिहार में एक लड़के ने आईफोन के लिए अपने ही घर में डकैती करवाया। मामला नालंदा जिले का है। जिले में दीपनगर थाना क्षेत्र के सर्वोदय नगर मोहल्ले में आईफोन के लिए बेटे ने ही अपने दोस्तों की मदद से घर में डकैती की घटना को अंजाम दिलवाया। हालांकि, पुलिस ने महज 12 घंटे में ही इसका खुलासा करते हुए उसके 4 साथियों को लूटे गए रुपये और जेवरात के साथ गिरफ्तार कर लिया। सदर डीएसपी नुरुल हक ने बताया कि 22 अक्टूबर की शाम को स्कूल संचालक शिवशंकर पांडेय ने दीपनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि 15-16 वर्षीय बेटे को घर में बाहर से ताला बंद कर विद्यालय गए थे। लौटने पर बेटे ने उन्हें बताया कि चार नकाबपोश बदमाश घर का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे और उसे बंधक बनाकर अलमारी से 1 लाख 6 हजार रुपये नकद और आभूषण लूट लिए।

सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू हुई। जांच में पता चला कि अलमारी का लॉकर एक धारदार कटर से काटा गया है जिससे लूट की साजिश का शक गहराया। पीड़ित ने शुरू में अपने पारिवारिक विवाद को लेकर बहू पर संदेह जताया और बयान दर्ज कराया। पिता-पुत्र के बयानों में अंतर होने पर संदेह के आधार पर जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की, तब पूरा मामला सामने आया।

नाबालिग बेटे ने स्वीकार किया कि उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई थी। उसका इरादा आईफोन 15 खरीदने का था। जिसके लिए उसने घर की नकली चाबियां बनवाईं और अपने दोस्तों के साथ मिलकर कटर से अलमारी काटकर रुपये और गहने लूटे। बेटे ने अपने पिता को गुमराह करने के लिए खुद को बंधक बनाए जाने की झूठी कहानी गढ़ी थी। पुलिस ने बेटे की निशानदेही पर तीन दोस्तों को गिरफ्तार किया। इसके पास से 1 लाख 780 रुपए और जेवरात बरामद हुआ।

पकड़े गए अभियुक्तों के नाम

1. सत्यम कुमार (उम्र 19 वर्ष), पिता – अभिनेश सिंह, निवासी ग्राम श्रीनगर, थाना थरथरी। वर्तमान में रामचंद्रपुर नालंदा कॉलोनी में किराए के मकान में रह कर बीसीए की पढ़ाई करता है ।

बरामद सामान

सोने की 4 चूड़ियां, 2 झुमके, 1 मांगटीका, 3 सिकड़ियां, 1 जोड़ी कान के टॉप्स, 1 अंगूठी, 1 नाक का पिन, 1 कान की लरछी, 1 जोड़ी कानबाली। चांदी की 5 चूड़ियां, 2 जोड़ी पायल, 4 बिछिया, 1 अंगूठी, 1 लॉकेट, 1 चांदी का सिक्का, 1 चाबी, 1 सिकड़ी लॉकेट के साथ, 3 पान, 3 गाय, 3 गोलकी। एक कटर मशीन, 4 मोबाइल फोन, 1 लाख 780 रुपये नगद।

Avinash Roy

Recent Posts

बिहार: युवक ने मेहनत-मजदूरी कर पत्नी को पढ़ाया, पुलिस में नौकरी लगते ही पति को छोड़ा, जानें कारण

बिहार के गया जिले में एक युवक की मुलाकाता शादी शुदा महिला से होती है.…

13 मिन ago

समस्तीपुर: रात में गर्लफ्रेंड के घर पहुंचा इंटर का छात्र, सुबह फंदे से लटकी मिली लाश; हत्या या आत्मह’त्या?

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर/विभूतिपुर :- गर्लफ्रेंड के घर उससे मिलने गए…

7 घंटे ago

‘हम लोगों के रहते दंगा-फसाद कैसे करा देगा?’ बोले लालू- ‘गिरिराज और नीतीश में कोई फर्क नहीं’

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बाद अब आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव भी केंद्रीय मंत्री गिरिराज…

9 घंटे ago

अब बिहार में ट्रेन पलटाने की साजिश? रेलवे ट्रैक पर रखा लोहे का सरिया, बड़ा हादसा टला

अन्य राज्यों के बाद अब बिहार में भी ट्रेन पलटाने की साजिश की होने लगी…

9 घंटे ago

बिहार में सरकारी नौकरी का सबसे बड़ा मौका, इन विभागों में आएगी बंपर वैकेंसी…

बिहार में सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए जल्द ही खुशखबरी आने…

11 घंटे ago