Bihar

पटना इस्कॉन टेंपल में दो पक्षों में मारपीट, मंदिर के प्रेसिडेंट कृष्ण कृपा दास पर लगाया रेप का आरोप

पटना इस्कॉन मंदिर में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई है। भागलपुर इस्कॉन मंदिर के अध्यक्ष रक्षक गिरिधारी दास ने प्रेसिडेंट कृष्ण कृपा दास पर लड़की से छेड़खानी और मारपीट के गंभीर आरोप लगाए हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद कोतवाली थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।

पुजारी और बाउंसरों ने की मारपीट

रक्षक गिरिधारी दास ने बताया कि कृष्ण कृपा दास की ओर से किए गए गबन और अन्य घटनाओं की जानकारी इस्कॉन अथॉरिटी को दी थी। रविवार को सुलह करने के लिए बुलाया गया था। इसी दौरान दोनों पक्षों में विवाद हो गया। बात मारपीट तक पहुंच गई। उन्होंने कहा कि मंदिर के बाउंसर और पुजारियों ने मारपीट की है।

घटना के बाद रक्षक गिरिधारी दास के साथ 15 से 16 की संख्या लोग कोतवाली पहुंचे। 6 लोगों को चोटें आई हैं। मामले की सूचना पर डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर कृष्ण मुरारी प्रसाद भी कोतवाली थाने पर पहुंचे और पीड़ितों से पूछताछ की।

मंदिर प्रेसिडेंट के खिलाफ कार्रवाई की मांग

वहीं, बजरंग सेना ने इस घटना पर विरोध जताया है। बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित गुप्ता अपने समर्थकों के साथ कोतवाली पहुंचे। पटना मंदिर प्रेसिडेंट के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

प्रवक्ता ने घटना से इनकार किया

पटना इस्कॉन के प्रमुख महंत और प्रवक्ता नंद गोपाल दास ने इस घटना से इनकार किया है। उन्होंने कहा है कि इस्कॉन में ऐसा कुछ नहीं हुआ है। मारपीट की घटना झूठी बात है।

डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर ने कहा, सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है

वहीं, डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि दोनों पक्ष से पूछताछ करने पर एक चीज स्पष्ट हुई है। एक व्यक्ति यहां से ट्रांसफर होकर भागलपुर गए थे। वो यहां भी रह रहे थे। उनके साथ में मामला कुछ पूर्व से भी रहा है। मंदिर में इस तरह की घटना होना कहीं न कहीं अनुशासनहीनता है। गंभीर रूप से इस घटना की जांच करेंगे। सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।

उन्होंने कहा कि एक पक्ष की ओर से जो आरोप लगाए गए है, उसकी जांच करेंगे। अभी FIR दर्ज नहीं हुआ है। प्रथम पक्ष जो भागलपुर के हैं, उनका कहना है कि हमारा महत्वपूर्ण शेयर है। कहीं न कही अथॉरिटी को कंट्रोल करना चाहते हैं।

Avinash Roy

Recent Posts

ग्रामीण चिकित्सक हत्याकांड मामले में फरार चल रहे आरोपित के घर हुई कुर्की जब्ती

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर/कल्याणपुर :- कल्याणपुर थाने की पुलिस ने भागीरथपुर…

43 मिन ago

थानेश्वर महोत्सव के तीसरे दिन कलाकारों के नृत्य, संगीत व वादन से मंत्रमुग्ध हुए श्रोता, आज लोकगायिका कल्पना पटवारी का कार्यक्रम

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर : युवा कलाश्रम की ओर से आयोजित…

1 घंटा ago

बिहार: पैसे लेकर जीडीएस के पदों पर बहाली, सीबीआई ने डाक अधीक्षक को 3.47 लाख कैश के साथ पकड़ा

बिहार में ग्रामीण डाक सेवक (जीडीएस) बहाली में फर्जीवाड़ा सामने आया है। सीबीआई पटना यूनिट…

3 घंटे ago

तरारी से विशाल प्रशांत, रामगढ़ से अशोक सिंह; बिहार उपचुनाव के लिए बीजेपी के कैंडिडेट घोषित

बिहार की चार विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)…

12 घंटे ago

समता पार्टी के जमाने के सिपाहियों को खोज रही JDU, नीतीश ने मनीष वर्मा को सौंपा टास्क

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  बिहार में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव…

12 घंटे ago

मुजफ्फरपुर का स्कूल बना खूनी अखाड़ा, 10वीं के छात्र को साथियों ने बुरी तरह पीटा; मौत

बिहार के मुजफ्फरपुर के एक स्कूल में 10वीं के छात्र की उसके साथियों ने हत्या…

13 घंटे ago