पटना इस्कॉन मंदिर में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई है। भागलपुर इस्कॉन मंदिर के अध्यक्ष रक्षक गिरिधारी दास ने प्रेसिडेंट कृष्ण कृपा दास पर लड़की से छेड़खानी और मारपीट के गंभीर आरोप लगाए हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद कोतवाली थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।
पुजारी और बाउंसरों ने की मारपीट
रक्षक गिरिधारी दास ने बताया कि कृष्ण कृपा दास की ओर से किए गए गबन और अन्य घटनाओं की जानकारी इस्कॉन अथॉरिटी को दी थी। रविवार को सुलह करने के लिए बुलाया गया था। इसी दौरान दोनों पक्षों में विवाद हो गया। बात मारपीट तक पहुंच गई। उन्होंने कहा कि मंदिर के बाउंसर और पुजारियों ने मारपीट की है।
घटना के बाद रक्षक गिरिधारी दास के साथ 15 से 16 की संख्या लोग कोतवाली पहुंचे। 6 लोगों को चोटें आई हैं। मामले की सूचना पर डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर कृष्ण मुरारी प्रसाद भी कोतवाली थाने पर पहुंचे और पीड़ितों से पूछताछ की।
मंदिर प्रेसिडेंट के खिलाफ कार्रवाई की मांग
वहीं, बजरंग सेना ने इस घटना पर विरोध जताया है। बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित गुप्ता अपने समर्थकों के साथ कोतवाली पहुंचे। पटना मंदिर प्रेसिडेंट के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
प्रवक्ता ने घटना से इनकार किया
पटना इस्कॉन के प्रमुख महंत और प्रवक्ता नंद गोपाल दास ने इस घटना से इनकार किया है। उन्होंने कहा है कि इस्कॉन में ऐसा कुछ नहीं हुआ है। मारपीट की घटना झूठी बात है।
डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर ने कहा, सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है
वहीं, डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि दोनों पक्ष से पूछताछ करने पर एक चीज स्पष्ट हुई है। एक व्यक्ति यहां से ट्रांसफर होकर भागलपुर गए थे। वो यहां भी रह रहे थे। उनके साथ में मामला कुछ पूर्व से भी रहा है। मंदिर में इस तरह की घटना होना कहीं न कहीं अनुशासनहीनता है। गंभीर रूप से इस घटना की जांच करेंगे। सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।
उन्होंने कहा कि एक पक्ष की ओर से जो आरोप लगाए गए है, उसकी जांच करेंगे। अभी FIR दर्ज नहीं हुआ है। प्रथम पक्ष जो भागलपुर के हैं, उनका कहना है कि हमारा महत्वपूर्ण शेयर है। कहीं न कही अथॉरिटी को कंट्रोल करना चाहते हैं।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार(CM NITISH KUMAR) की प्रगति यात्रा का आज से आगाज हो गया। मुख्यमंत्री…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े चुनावी रणीतिकार के रूप में चर्चित प्रशांत किशोर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े आरजेडी प्रमुख लालू यादव और उनके परिवार पर…
बिहार में अब बिजली का बिल हर महीने बदल सकता है। BERC ने बिजली कंपनियों…
सीएम नीतीश कुमार आज सोमवार से प्रगति यात्रा पर निकल गए हैं। इसको लेकर सीएम…
हम एनडीए के साथ थे। एनडीए ने हमारे साथ नाइंसाफी की। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी…