Bihar

जहरीली शराबकांड से फिर दहला बिहार, सीवान और छपरा में अब तक 8 लोगों की मौत

बिहार में एक बार फिर जहरीली शराब का कहर देखने को मिला है। सारण (छपरा) और सीवान जिले में 24 घंटे के भीतर 8 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, कई लोगों की आंखों की रोशनी चली गई है, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। स्थानीय लोग इसकी वजह जहरीली शराब बता रहे हैं, हालांकि प्रशासन ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है। सीवान में 6 को छपरा में अभी तक दो लोगों की मौत की आशंका है। मरने वालों का आंकड़ा और बढ़ सकता है। बता दें कि बिहार में 2016 से पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है। पिछले कुछ सालों से अवैध शराब का प्रचलन बढ़ा है। छपरा और आसपास के इलाकों में पहले भी दर्जनों लोग जहरीली शराब से जान गंवा चुके हैं।

कथित जहरीली शराबकांड से शुरू हुए मौतों के सिलिसिले के बाद बुधवार को सीवान और सारण दोनों ही जिलों के प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों में हड़कंप मच गया। पुलिस प्रभावित इलाकों में जाकर बीमार लोगों की तलाश कर रही है। आशंका है कि वे पूर्व में जहरीली शराबकांड में हुई कार्रवाई के डर से वे छिपे हुए हैं। प्रशासन का कहना है कि वह संदिग्ध मौतों की असली वजह पता लगाने में जुटा है। मरने वालों का आंकड़ा और बढ़ने की आशंका है।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि ये मौतें जहरीली शराब के सेवन से हुई हैं। पीड़ितों की हालत देखकर यही लगता है। बिहार पुलिस की शराबबंदी से जुड़ी यूनिट के एक पदाधिकारी ने बताया कि इस मामले की जांच के लिए एएसपी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है।

सारण के एसएसपी राकेश कुमार बुधधवार को छपरा सदर अस्पताल पहुंचे और कथित जहरीली शराब कांड के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मशरक थाना इलाके के इब्राहिमपुर में तुरंत एक टीम को भेजा गया है, जहां संदिग्ध मौतों की सूचना मिली है। उन्होंने बताया कि धर्मेंद्र शाह, मोहम्मद शमशाद और मुमताज अंसारी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। तीनों की आंखों की रोशनी चली गई है। वहीं, एक अन्य व्यक्ति इस्लामुद्दीन अंसारी ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने इब्राहिमपुर के लोगों से अवैध शराब तस्करी की सूचना देने की अपील की है। एएसपी ने लोगों को भरोसा दिलाया कि इस कांड में किसी भी मासूम या निर्दोष व्यक्ति को परेशान नहीं किया जाएगा। गांव में एक मेडिकल टीम भेज दी गई है।

एक दिन पहले हुई थी माछ-भात और दारू की पार्टी

कथित शराबकांड में आंखों की रोशनी गंवाने वाले मुमताज के पिता आलम अंसारी ने बताया कि उसके परिवार के तीन लोगों ने मंगलवार शाम को मछली-भात के साथ दारू पार्टी की थी। कुछ घंटों बाद जिन लोगों ने शराब का सेवन किया, वे सभी उलटी करने लगे। उन्हें बेचैनी, सिर दर्द की शिकायत होने लगी एवं आंखों के सामने धुंधलापन छाने लगा।

उन्होंने बताया कि भतीजे इस्लामुद्दीन अंसारी की कथित जहरीली शराब पीने के बाद तबीयत बिगड़ने लगी। उसे मशरक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उसे छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया। मगर छपरा जाते वक्त रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। सारण के डीएम अमन समीर ने दो लोगों की मौत की पुष्टि की है। हालांकि, कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है।

सीवान में 6 की मौत

छपरा के पड़ोसी जिले सीवान में भी 6 लोगों की मौत होने की सूचना है। हालांकि जिला प्रशासन की ओर से चार मौतों की पुष्टि ही की गई है। सीवान के डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने बुधवार को बताया कि भगवानपुर हाट थाना इलाके के मगहर-कौरिया पंचायत में 15 से ज्यादा लोग बीमार हो गए। सभी को सीवान सदर अस्पताल लाया गया, जिनमें से तीन लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं, चौथे की पटना पीएमसीएच ले जाते समय मौत हो गई। फिलहाल सीवान सदर अस्पताल में 8 लोगों का इलाज चल रहा है। जबकि, तीन को गंभीर हालत में पटना रेफर किया गया है। पुलिस का कहना है कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Avinash Roy

Recent Posts

बिहार: नीट पेपर लीक के मुख्य सरगना संजीव मुखिया के घर छापेमारी, EOU की टीम ने जब्त किए दस्तावेज

बिहार के नालंदा के नगरनौसा प्रखंड के शाहपुर बलवापर गांव निवासी संजीव मुखिया के घर…

59 मिन ago

मंत्री विजय चौधरी ने मनोरमा देवी को टिकट देने और मुख्यमंत्री के हाथ जोड़ने पर दी सफाई

बिहार विधानसभा के उपचुनाव में बेलागंज से जदयू ने पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी को टिकट…

2 घंटे ago

बिहार: अपने ही थाने में कैद हुए छपरा के दरोगा साहब, क्यों लगी हथकड़ी?

बिहार के छपरा के सारण जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. सारण में…

4 घंटे ago

आने वाला है तूफान, बिहार में बदलेगा मौसम का मिजाज; बारिश और हवाएं बढ़ाएंगी ठंड

बिहार में मौसम की आंखमिचौली जारी है। सुबह और रात के वक्त कई जिलों में…

6 घंटे ago

बिहार में चालू हो गया सूखा बंदरगाह, बिहटा के इनलैंड पोर्ट से 90 कंटेनर रूस रवाना

अंतरराष्ट्रीय निर्यात के क्षेत्र में बिहार ने लंबी छलांग लगाई है। राज्य में पहला सूखा…

6 घंटे ago

दिवाली से पहले सरकारी कर्मचारियों को तोहफा देगी बिहार सरकार, इतना बढ़ जाएगा महंगाई भत्ता

बिहार सरकार प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए बड़ा ऐलान कर सकती है.…

8 घंटे ago