केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय से सांसद गिरिराज सिंह भागलपुर से किशनगंज तक हिंदू स्वाभिमान यात्रा निकाल रहे हैं। भागलपुल से 18 अक्टूबर को शुरू हुई यात्रा कटिहार पहुंच गई है। इस दौरान गिरिराज ने हनुमान चालीसा का पाठ किया। और जो लोग उनकी यात्रा पर सवाल खड़े कर रहे हैं, उनको जवाब देते हुए कहा कि जिन लोगों को मेरी बातों पर आपत्ति है, मैं उनसे अनुरोध करता हूं, कि वे 10 दिनों के लिए कटिहार, पूर्णिया, अररिया, किशनगंज में आकर रहें, तब उन्हें पता चलेगा कि ‘लव जिहाद’ क्या है?
गिरिराज सिंह ने कह कि पहले तो सिर्फ लड़कियों के साथ लव जेहाद होता था, अब लड़कों के साथ भी हो रहा है। थूक जेहाद और लैंड जिहाद तो हम देख ही चुके हैं। अब तो ‘शिक्षा जिहाद’ है। मेरी संस्कृति, संपदा, जमीन और धर्म, सभी खतरे में हैं। इसलिए आज मैं हिंदुओं से कह रहा हूं कि अपने धर्म की रक्षा करो, धर्म तुम्हारी रक्षा करेगा। सभी को एकजुट रहना चाहिए। संगठित हिंदू ही सुरक्षित हिंदू हैं, बंटोगे तो कटोगे, इसलिए एक रहोगे तो नेक रहोगे।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज ने आगे कहा कि जहां-जहां पर हमारी जनसंख्या घटी है, वहां पर हम नहीं बचे हैं। उन्होंने कहा कि चाहे कश्मीर को देखें या बंगाल को देख लें। दुर्गा पूजा के विसर्जन पर हमें पूछना पड़ता है कि इस गली से क्यों गुजरें। अगर यह बात पूछनी ही है तो बहराइच जाएं।
आपको बता दें कटिहार में आज हिंदू स्वाभिमान यात्रा राजेंद्र स्टेडियम में सभा के बाद शहीद चौक, एमजी रोड, गोलछा कटरा चौक, फकरतकिया चौक, बनिया टोला, पानी टंकी चौक, दौलतराम चौक, बड़ा बाजार, शिव मंदिर चौक, दुर्गापुर चौक, कालीबाड़ी होते हुए शहीद चौक, जीआरपी चौक, अमर जवान चौक मिरचाईबाड़ी, अंबेडकर चौक, भेड़िया रहिका, दलन, सिरसा होते हुए रौतारा टोल प्लाजा में समाप्त होकर पूर्णिया जिले में प्रवेश करेगी। यह जानकारी यात्रा के आयोजन समिति के सदस्य शंभू कुमार चौबे ने दी।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : दलसिंहसराय थाने में डायल 112 पर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/दलसिंहसराय : दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के दलसिंहसराय-विद्यापतिनगर रोड…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक में…
लखनऊ में 23 मई की दोपहर 12:30 बजे एक पुलिस अधिकारी पर तीर से हमला…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े बिहार के दरभंगा में बनने वाले अखिल भारतीय…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/पूसा :- मानसून के जल्द आगमन की सूचना…