Bihar

बिहार: पीपी ज्वेलर्स में दिनदहाड़े लूट के दौरान गोलीबारी, दो बदमाश घायल, कर्मचारी को भी लगी गोली; मची अफरा-तफरी

बेगूसराय में सोमवार की दोपहर बदमाशों ने दिनदहाड़े एक बार फिर ज्वेलरी शॉप में लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है। घटना नगर थाना क्षेत्र के पटेल चौक के समीप स्थित पीपी ज्वेलर्स में हुई।

घटना के संबंध में व्यवसायी प्रमोद पोद्दार ने बताया कि दोपहर करीब एक बजे उनका बेटा राजीव अपने दुकान पर था। तभी दो बदमाश अंदर घुसे और फर्स्ट फ्लोर पर जाकर विभिन्न तरह के आभूषण देखने लगे। तभी दो बदमाश और अंदर आ गए और सभी ने पिस्तौल निकाल कर लूटपाट के साथ मारपीट शुरू कर दी।

विरोध करने पर अपराधियों ने फायरिंग भी की। जिसमें दो बदमाशों को गोली लग गई। वहीं बदमाशों की गोली से उनका बेटा राजीव और एक स्टाफ भी अजय घायल हो गया।

इसके बाद लोगों की भीड़ जुट गई और तीन बदमाश भाग गए। जबकि दो बदमाशों को पुलिस भीड़ के कब्जे से बचा कर इलाज के लिए निजी क्लिनिक भेजा गया है।

प्रशसान से राइफल के लाइसेंस की मांग

प्रमोद पोद्दार ने बताया कि 35 से 40 लाख रुपये के आभूषण की लूट हुई है। उन्होंने कहा कि धनतेरस को लेकर वह तैयारी में जुटे थे। पहले ही प्रशासन को सूचना दे दिया गया था, लेकिन प्रशासन ने सुरक्षा का उपाय नहीं किया।

उन्होंने आगे कहा कि हमें एक पिस्तौल का लाइसेंस दिया गया, जबकि हम राइफल का लाइसेंस मांग रहे हैं। लेकिन ना तो उस पर सुनवाई हुई और ना हीं सुरक्षा का कोई उपाय किया जा रहा है।

घटना की सूचना मिलते ही एसपी मनीष सहित बड़ी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी की जांच सहित अन्य कार्रवाई कर रहे हैं। एसपी मनीष ने 35 लाख लूट और दो बदमाशों को गोली लगने की पुष्टि की है। मौके पर एफएसएल टीम पहुंच चुकी है।

Avinash Roy

Recent Posts

आने वाला है तूफान, बिहार में बदलेगा मौसम का मिजाज; बारिश और हवाएं बढ़ाएंगी ठंड

बिहार में मौसम की आंखमिचौली जारी है। सुबह और रात के वक्त कई जिलों में…

2 घंटे ago

बिहार में चालू हो गया सूखा बंदरगाह, बिहटा के इनलैंड पोर्ट से 90 कंटेनर रूस रवाना

अंतरराष्ट्रीय निर्यात के क्षेत्र में बिहार ने लंबी छलांग लगाई है। राज्य में पहला सूखा…

2 घंटे ago

दिवाली से पहले सरकारी कर्मचारियों को तोहफा देगी बिहार सरकार, इतना बढ़ जाएगा महंगाई भत्ता

बिहार सरकार प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए बड़ा ऐलान कर सकती है.…

4 घंटे ago

बिहार में बिजली चोरी रोकने के लिए नया प्लान, स्मार्ट मीटर की स्टडी से क्या-क्या फायदे

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  बिहार में बिजली खपत के तौर-तरीकों का अध्ययन…

5 घंटे ago

सिर्फ किसी शख्स पर FIR दर्ज होने पर उसका आर्म्स लाइसेंस नहीं होगा रद्द, पटना हाईकोर्ट में DM की दलीलें खारिज

महज किसी व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होने से उसके आर्म्स लाइसेंस को रद्द नहीं…

6 घंटे ago