कैमूर के चांद अंचल कार्यालय में राजस्व कर्मचारी को जूता से पीटने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं, पिछले 7 दिनों से सभी राजस्व कर्मचारी गिरफ्तारी की मांग को लेकर सामूहिक धरना पर बैठे हुए है। चांद के प्रभारी अंचल निरीक्षक सह राजस्व कर्मचारी सुजीत कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि 4 अक्टूबर को दोपहर के 2:30 बजे वह आरटीपीएस काउंटर के पास जाती निवासी का प्रतिवेदन लिख रहे थे।
मंत्री के साला पर मारपीट का आरोप
इस दौरान बिहार सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान के साले तैयब खान ने फोन किया और लोकेशन को लेकर पूछा। जब लोकेशन बता दिया तो वह अंचल कार्यालय पहुंच गए। इसके बाद उन्होंने रजिस्टर टू दिखाने की बात कही। इस पर उन्होंने कहा कि वह अंचल अधिकारी के पास जमा है। आने के बाद आप देख लीजिएगा। इस बात से नाराज होकर मंत्री के साले तैयब खान और चार-पांच अन्य लोगों ने अचानक हमला कर दिया।
मारपीट के बीच में उन्होंने अपना जूता निकाल लिया और उससे पिटाई करने लगे। मारपीट को लेकर चांद थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया गया है। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद भी अब तक कार्रवाई नहीं की गई है। कार्रवाई को लेकर सभी राजस्व कर्मचारी मजबूर होकर सामूहिक धरना पर बैठे हुए है।
वहीं, आरोप लगाते हुए राजस्व कर्मचारी ने कहा कि तैयब खान बिहार सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमाल खान के रिश्तेदार है। इसलिए उनकी गिरफ्तारी नहीं हो रही है। हम उनकी गिरफ्तारी की मांग करते है।
डीएसपी ने कहा- जल्द होगी गिरफ्तारी
भभुआ डीएसपी शिव शंकर कुमार ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है। कर्मचारी की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराया गया है। जो भी आरोपी है, उनकी गिरफ्तारी को लेकर थाना के पुलिस अधिकारी छापेमारी कर रहे है। जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े खेलो इंडिया यूथ गेम्स और पैरा गेम्स 2025…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- बिहार सरकार ने 70 साल या…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा द्वारा समाहरणालय सभागार…
शराबबंदी वाले बिहार के एक स्कूल में गुरुजी ही दारू पीकर बच्चों को पढ़ाने पहुंच…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े अगले चार साल में बिहार की सूरत बदलने…
बिहार में पुलिस टीम पर हो रहे हमले से बचाव के लिए पुलिस अब नया…