नीतीश सरकार ने पहले चरण में 3 अरब रुपये बिहार के बाढ़ पीड़ितों के अकाउंट में भेजे
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बाढ़ को लेकर एक्शन मोड में हैं. आज प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण और दरभंगा में बाढ़ पीड़ित के बीच चलाये जा रहे राहत कार्य का निरीक्षण किया. इसके बाद मुख्यमंत्री आवास के संकल्प में बैठक की. जिसमें डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के द्वारा बाढ़ प्रभावित परिवारों के खाते में सीधे ₹7000 प्रति परिवार राशि भेज कर पहले चरण की शुरुआत कर दी है.
नीतीश कुमार ने बैठक के बाद भेजे रुपये :
पहले चरण में 438529 लाभुकों को 3 अरब 6 करोड़ 97 लाख 3000 की राशि डीबीटी की गई है. पहले चरण में 11 जिलों के बाढ़ पीड़ितों को राहत पहुंचाई गई है. बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लेने के बाद मुख्यमंत्री ने पटना में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, आपदा प्रबंधन मंत्री संतोष सुमन मांझी और मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा के साथ बैठक के बाद बाढ़ पीड़ित परिवारों के लिए राशि जारी किया.
भागलपुर के सबसे ज्यादा लाभुक :
मुख्यमंत्री ने पहले चरण में मुख्यमंत्री ने जिन जिलों के बाढ़ पीड़ित को ₹7000 अकाउंट में भेजी है. उसमें नालंदा, भोजपुर, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, लखीसराय, मुंगेर, खगड़िया, भागलपुर और कटिहार जिला के बाढ़ पीड़ित शामिल हैं.सबसे अधिक 103125 भागलपुर के लाभुक हैं.
CM नीतीश का निर्देश :
इसके साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दरभंगा जिला अंतर्गत कोसी पश्चिमी तटबंध के टूटने से प्रभावित क्षेत्र के बाढ़ पीड़ित परिवार के खाते में 9 अक्टूबर से पहले सात-सात हजार रुपए की दर से अनुदान राशि भेजने का निर्देश भी दिया है. आज मुख्यमंत्री दरभंगा के लहरियासराय के इंडोर स्टेडियम में फूड पैकेजिंग सेंटर का जायजा लेने के बाद किरतपुर कुशेश्वरस्थान प्रखंड के बाढ़ ग्रस्त इलाके का भी दौरा किया. कम्युनिटी किचन का भी जायजा लिया. मुख्यमंत्री ने राहत कैंप में जन्म लेने वाले नवजात बच्चों की मां को ₹10000 का चेक भी प्रदान किया.