मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बाढ़ को लेकर एक्शन मोड में हैं. आज प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण और दरभंगा में बाढ़ पीड़ित के बीच चलाये जा रहे राहत कार्य का निरीक्षण किया. इसके बाद मुख्यमंत्री आवास के संकल्प में बैठक की. जिसमें डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के द्वारा बाढ़ प्रभावित परिवारों के खाते में सीधे ₹7000 प्रति परिवार राशि भेज कर पहले चरण की शुरुआत कर दी है.
पहले चरण में 438529 लाभुकों को 3 अरब 6 करोड़ 97 लाख 3000 की राशि डीबीटी की गई है. पहले चरण में 11 जिलों के बाढ़ पीड़ितों को राहत पहुंचाई गई है. बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लेने के बाद मुख्यमंत्री ने पटना में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, आपदा प्रबंधन मंत्री संतोष सुमन मांझी और मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा के साथ बैठक के बाद बाढ़ पीड़ित परिवारों के लिए राशि जारी किया.
मुख्यमंत्री ने पहले चरण में मुख्यमंत्री ने जिन जिलों के बाढ़ पीड़ित को ₹7000 अकाउंट में भेजी है. उसमें नालंदा, भोजपुर, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, लखीसराय, मुंगेर, खगड़िया, भागलपुर और कटिहार जिला के बाढ़ पीड़ित शामिल हैं.सबसे अधिक 103125 भागलपुर के लाभुक हैं.
इसके साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दरभंगा जिला अंतर्गत कोसी पश्चिमी तटबंध के टूटने से प्रभावित क्षेत्र के बाढ़ पीड़ित परिवार के खाते में 9 अक्टूबर से पहले सात-सात हजार रुपए की दर से अनुदान राशि भेजने का निर्देश भी दिया है. आज मुख्यमंत्री दरभंगा के लहरियासराय के इंडोर स्टेडियम में फूड पैकेजिंग सेंटर का जायजा लेने के बाद किरतपुर कुशेश्वरस्थान प्रखंड के बाढ़ ग्रस्त इलाके का भी दौरा किया. कम्युनिटी किचन का भी जायजा लिया. मुख्यमंत्री ने राहत कैंप में जन्म लेने वाले नवजात बच्चों की मां को ₹10000 का चेक भी प्रदान किया.
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- समस्तीपुर के उप-विकास आयुक्त संदीप शेखर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े बिहार की राजधानी पटना में मेट्रो रेल परियोजना…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- प्रभारी जिला अधिकारी अजय कुमार तिवारी…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े बड़ी खबर बिहार के गया से आ रही…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव अपने एक बयान…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े बंगलुरू में एआई इंजीनियर अतुल सुभाष की खुदकुशी…