समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

लॉरेंस विश्नोई के गुर्गे ने सांसद पप्पू यादव को दी जान से मारने की धमकी, कहा-कच्चा चबा जाउंगा

पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव को लॉरेंस विश्नोई के गुर्गे ने कच्चा चबा जाने की धमकी दी है. इसका ऑडियो जमकर वायरल हो रहा है. हाल ही में, मयंक सिंह, जो कि अमन साहू गैंग का एक सदस्य है, ने सांसद पप्पू यादव को धमकी दी है। यह घटना उस समय सामने आई जब मयंक सिंह ने सार्वजनिक रूप से पप्पू यादव को चेतावनी दी कि अगर उन्होंने गैंग के खिलाफ कोई बात की या उनके काम में हस्तक्षेप किया, तो इसके गंभीर परिणाम होंगे।

सांसद पप्पू यादव को धमकी देते हुए गाली गलौज किया गया है. धमकी देते हुए कहा गया है कि..ले सुन ले भाई की तरफ से…(गाली)….ना…(गाली)…तुझे कच्चे चबा जइयो…(गाली)…एक घंटे…तीन घंटा टाइम …(गाली)…तेरे पीछे ना गाड़ी..(गाली)….कुत्ते के …..(गाली) धमकी देते हुए कहा गया है कि पूर्णिया में कहां घूमेगा…भाई से बात कर ले…तुने भाई का फोन नहीं उठाया है…

IMG 20231027 WA0021

मयंक सिंह की यह धमकी एक ऑडियो क्लिप के माध्यम से वायरल हो रही है, जिसमें स्पष्ट रूप से पप्पू यादव को धमकी दी जा रही है. जानकारी के अनुसार, मयंक सिंह वर्तमान में मलेशिया में बैठकर आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा है. वहीं, अमन साहू जो कि जेल में बंद है, अपने गिरोह का संचालन जेल से ही कर रहा है।

IMG 20241026 WA0019IMG 20230604 105636 460

ऑडियो क्लिप में कहा जा रहा है कि साबरमति जेल से बड़े भाई ने जेल का जैमर बंद करा कर पप्पू यादव को फोन कियाा था लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया.भाई नाराज है. मसला सुलटाने की बात कही जा रही है. पप्पू यादव को कहा जा रहा है कि तेरी जान बख्स दी गई और तू फोन नहीं उठा रहा है. इसके बाद फोन पर धमकी देते हुए कहा गया कि सांसद पप्पू यादव को धमकी देते हुए गाली गलौज किया गया है. धमकी देते हुए कहा गया है कि..ले सुन ले भाई की तरफ से…(गाली)….ना…(गाली)…तुझे कच्चे चबा जइयो…(गाली)…एक घंटे…तीन घंटा टाइम …(गाली)…तेरे पीछे ना गाड़ी..(गाली)….कुत्ते के …..(गाली) धमकी देते हुए कहा गया है कि पूर्णिया में कहां घूमेगा…भाई से बात कर ले…तुने भाई का फोन नहीं उठाया है…

IMG 20240904 WA0139

बता दें बिहार के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू के एक करीबी सहयोगी मयंक सिंह द्वारा सोशल मीडिया पर धमकी दी गई है. यह धमकी 26 अक्टूबर को फेसबुक पर एक पोस्ट के माध्यम से दी गई थी. मयंक सिंह ने इस पोस्ट में स्पष्ट रूप से कहा कि पप्पू यादव को अपनी “औकात” में रहकर राजनीति करने की सलाह दी गई और चेतावनी दी गई कि अगर वह अपने बयानों से पीछे नहीं हटते हैं, तो उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं.

Dr Chandramani Roy Flex page 0001 1 1 scaled

मयंक सिंह ने अपने फेसबुक अकाउंट पर लिखा कि हाल ही में पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई के बारे में उल्टा-पुल्टा बयान दिया था। उन्होंने कहा, “पप्पू यादव तुम अपनी औकात में रहकर चुप-चाप राजनीति करने पर ध्यान दो। ज्यादा इधर-उधर 3-5 करके टीआरपी कमाने के चक्कर में मत पड़ो वर्ना रेस्ट इन पीस कर देंगे”

Samastipur Town AdvIMG 20240414 WA0005IMG 20230818 WA0018 02