Bihar

बिहार में स्मार्ट मीटर भी सुरक्षित नहीं, सेंसर की मदद से बिजली चोरी का ढूंढा नया तरीका

बिजली चोरी के खिलाफ चल रहे अभियान में पटना विद्युत आपूर्ति निगम लिमिटेड (पेसू) की एसटीएफ टीम ने एक बड़ा खुलासा किया है। टीम ने पाया है कि शहर में बिजली चोर अब स्मार्ट मीटर में भी सेंसर लगाकर रिमोट के जरिए बिजली चोरी कर रहे हैं। यह एक नई तकनीक है जिसका उपयोग करके बिजली चोर मीटर बायपास कर बिजली की खपत को कम दिखाते हैं और लाखों रुपये का बिजली बिल बचा लेते हैं।

पेसू की एसटीएफ टीम पिछले एक महीने से शहर के विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर रही है। इस दौरान टीम ने 10 से अधिक जगहों पर बिजली चोरी के मामले पकड़े हैं। इन मामलों में से अधिकांश में बिजली चोर स्मार्ट मीटर में सेंसर लगाकर रिमोट से मीटर की रीडिंग को बाधित कर रहे थे।

बिजली चोर स्मार्ट मीटर में एक छोटा सा सेंसर लगा देते हैं। इस सेंसर को रिमोट के जरिए नियंत्रित किया जाता है। रिमोट की मदद से बिजली चोर मीटर की रीडिंग को कम या बंद कर सकते हैं। इस तरह वे बिजली की अधिक खपत करते हुए भी कम बिल का भुगतान करते हैं। पेसू की एसटीएफ टीम ने बिजली चोरी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। बीते सप्ताह में टीम ने दो अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर दो लोगों को बिजली चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा था। इन दोनों लोगों पर क्रमशः 88,348 रुपये और 6,76,494 रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

पेसू के अधिकारियों का कहना है कि बिजली चोर लगातार नए-नए तरीके से बिजली चोरी करने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन पेसू की टीम भी इनके हर कदम पर नजर रख रही है। टीम ने बिजली चोरी रोकने के लिए कई नए उपाय किए हैं। पेसू के अधिकारियों ने शहरवासियों से अपील की है कि वे बिजली चोरी न करें। बिजली चोरी एक दंडनीय अपराध है और इसके लिए कानूनी कार्रवाई की जाती है। यदि किसी को बिजली चोरी की जानकारी हो तो वह तुरंत पेसू को सूचित करे।

पटना में स्मार्ट मीटर में भी बिजली चोरी का खुलासा एक गंभीर मामला है। यह दर्शाता है कि बिजली चोर लगातार नए-नए तरीके से बिजली चोरी करने की कोशिश कर रहे हैं। पेसू को बिजली चोरी रोकने के लिए और अधिक सख्त कदम उठाने होंगे। शहरवासियों को भी बिजली चोरी रोकने में पेसू का सहयोग करना चाहिए।

Avinash Roy

Recent Posts

प्रशांत किशोर के सामने ‘जन सुराज’ की बैठक में बवाल, प्रत्याशी चयन पर भिड़े कार्यकर्ता, टूटी कुर्सियां

बिहार के गया में जन सुराज पार्टी की बैठक में जमकर हंगामा हुआ। पार्टी कार्यकर्ता…

4 मिन ago

बिहार: ‘हई रंगबाज अइसन ढेर के,मार देब गोली…’, महिला सिपाही का रील हुआ वायरल, अधिकारियों का आदेश फेल

बिहार में वैशाली जिले के जंदाहा थाना क्षेत्र में तैनात फिर से एक महिला सिपाही…

1 घंटा ago

बिहार पुलिस और बदमाशों के बीच चली ताबड़तोड़ गोलियां, एक घायल, PMCH रेफर

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  गोपालगंज सिविल कोर्ट में कुख्यात विशाल सिंह पर…

2 घंटे ago

रेलवे ने जयनगर-राउरकेला एक्सप्रेस के ICF कोच को बदलकर LHB रैक से चलाने का लिया निर्णय

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर : रेलवे ने जयनगर-राउरकेला एक्सप्रेस के आइसीएफ…

3 घंटे ago

बिहार का मौसम: घरों में AC और कूलर बंद, सुबह-शाम हल्की सर्दी का अहसास, दिन में तीखी धूप

उत्तर बिहार वालों के लिए अच्छी खबर है! अगले चार दिन तक मौसम साफ रहेगा,…

3 घंटे ago

दिन व रात के तापमान में आयेगी गिरावट, डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा द्वारा पूर्वानुमान जारी

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े   समस्तीपुर/पूसा :- उत्तर बिहार के जिलों में अगले…

3 घंटे ago