बिहार में गया जिला पुलिस की ओर से सराहनीय सेवा शुरू की गई है। देर रात विभिन्न ट्रेनों से आने वाले यात्रियों के लिए गया रेलवे स्टेशन से निःशुल्क बस सेवा शुरू की गई है। यात्री पुलिस की बस में सवार हो कर अपने गंतव्य को जाएंगे। अभी यह बस सेवा शहर के दो रूटों पर दौड़ेगी।
पहला रूट स्टेशन से मानपुर और दूसरा रेलवे स्टेशन से बोधगया है। एसएसपी आशीष भारती और सिटी एसपी प्रेरणा कुमार ने दोनों रूट की बसों को देर रात हरी झंडी दिखा कर गंतव्य के लिए रवाना किया। निःशुल्क बस सेवा एसएसपी आशीष भारती के प्रस्ताव पर आम नागरिकों को दी जा रही है।
जरूरत पड़ने पर पूरे ठंड में मिलेगी सेवा
एसएसएपी आशीष भारती ने बताया कि त्योहारों के मद्देनजर सोमवार की रात से 9 बजे के बाद गया स्टेशन उतरने वाले लोगों के लिए निःशुल्क बस सेवा शुरू की गई। ताकि लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो और वे खुद को सुरक्षित भी महसूस कर सकेंगे।
उन्होंने बताया कि फिलहाल यह सेवा दुर्गा पूजा, दीवाली और छठ को देखते हुए शुरू की गई है। इस दौरान इस सेवा का परिणाम केस स्टडी के रूप में अध्ययन किया जाएगा। जररूत पड़ी तो इसे पूरे विंटर सीजन तक प्रभावी रखा जाएगा।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े 'हम लोगों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की और…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े होली के मौके पर आरजेडी चीफ लालू प्रसाद…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : होली के दिन पुलिस पर पथराव…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े काले रंग के कारण बचपन से रिश्तेदारों के…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/हलई : होली के दौरान बंदूक दिखाकर युवक…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/बिथान :- समस्तीपुर में बेखौफ बदमाशों ने पुरानी…