बिहार पुलिस का खौफ! शराब से लदी गाड़ी छोड़ पंजाब के तस्कर ने पुल से लगाई छलांग, टूटी पैरों की हड्डियां..पुलिस ने दबोचा
शराब तस्करों में अब बिहार पुलिस का खौफ बढ़ने लगा है. पुलिस को देखने के बाद तस्करों की रूह कांप जा रही है. रविवार को एक ऐसा ही मामला बिहार के पश्चिम चम्पारण जिले से सामने आया है, जहां शराब की तस्करी कर रहे एक तस्कर ने पुलिस को देखते ही पुल से छलांग लगा दी और रेत से भरी नदी में कूद गया.
पानी नहीं होने की वजह से तस्कर को गंभीर चोट आई और उसके दोनों पैरों की हड्डियां टूट गईं. दर्द से कराह रहा तस्कर अभी खुद को संभाल ही रहा था कि पीछा कर रही पुलिस ने उसे धर दबोचा. मजे की बात तो यह है कि बालू पर दौड़कर पीछा करने की वजह से पुलिस भी बुरी तरह से थक चुकी थी. लेकिन पैरों की हड्डियां टूट जाने की वजह से तस्कर भाग नहीं पाया और पकड़ा गया.
पुलिस को देख बैरिकेट तोड़ कर भागने लगा आरोपी
मिली जानकारी के अनुसार, तस्कर का नाम दलजीत उर्फ बलविंदर है, जो पंजाब के अमृतसर का रहने वाला है. महज 15000 रुपए के लिए उसने लुधियाना से मुजफ्फरपुर तक शराब की खेप पहुंचाने का सौदा किया था. इसी क्रम में जब वह पश्चिम चम्पारण जिले के धनहा थाना क्षेत्र अंतर्गत गौतम बुद्ध सेतु पर पहुंचा, तो पुलिस की सघन जांच अभियान देखकर भागने लगा. इसी दौरान उसने पुलिस चेकपोस्ट पर लगे बैरिकेटिंग को भी तोड़ दिया और अपनी गाड़ी तेज रफ्तार में भगाने लगा. ऐसे में पुलिस ने भी क्विक एक्शन लेते हुए नदी थाना चेकपोस्ट को इसकी सूचना दी.
रेत से भरी नदी में लगा दी छलांग, टूट गई हड्डियां
वहां भी जांच और भारी संख्या में पुलिस बल को देख दलजीत वापस गौतम बुद्ध सेतु की तरफ मुड़ गया और गाड़ी पुल पर लगाकर रेत से भरी नदी में कूद गया. नदी में पानी न होने की वजह से वह गिरने के बाद दोबारा खड़ा नहीं हो सका और नतीजतन पुलिस की गिरफ्त में आ गया. बकौल तस्कर, वह पंजाब के लुधियाना से 54 पेटी अंग्रेजी शराब लेकर मुजफ्फरपुर जा रहा था. इसी बीच पुलिस जांच देख बुरी तरह से डर गया और भागने के लिए पुल से नीचे छलांग लगा दी.