सरकारी बंगले से सोफा, AC और गमला भी ले गए तेजस्वी यादव, BJP का बड़ा आरोप
बिहार में एक बार फिर से सरकारी बंगले को सियासत तेज हो गयी है. दरअसल पटना का 5 देश रत्न मार्ग अब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की जगह बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को आवंटित हो गया है. ऐसे में तेजस्वी यादव ने पहले बंगला खाली कर दिया था. लेकिन, सरकारी आवास खाली होने के बाद जैसे ही सम्राट चौधरी से जुड़े लोग यहां पहुंचे तो उन्होंने बंगले की हालत देखकर तेजस्वी यादव पर कई आरोप लगा दिए.
सम्राट चौधरी के निजी सचिव ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि सरकारी आवास से कई अहम समान गायब हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि वे लोग बंगले से सोफा, गमला और एसी तक खोलकर ले गए. बता दें, भवन निर्माण विभाग ने शनिवार को बंगला सम्राट चौधरी को सौंपा है. इससे पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इस बंगले में रह रहे थे. तेजस्वी यादव के बंगला खाली किए जाने के बाद बीजेपी ने गंभीर आरोप लगाए हैं.
विजयादशमी के दिन बंगले में प्रवेश करेंगे सम्राट चौधरी
बता दें, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी इस बंगले में विजयादशमी के दिन इस बंगले में प्रवेश करेंगे. वहीं इससे पहले सम्राट चौधरी के सहयोगी शत्रुघ्न ने बताया कि एक बार यूपी में अखिलेश यादव जी मुख्यमंत्री रहते हुए वहां के सरकारी बंगले से टूटी खोलकर ले गए थे. वहीं अब यहां के लोग सोफा सेट और एसी तक खोलकर ले गए. यहां तक की गमले को भी ठेला पर लेकर चले गए. वहीं जो दूसरे सामान हैं उनकी स्थिति भी ठीक नहीं हैं. दीवार में भी तोड़ फोड़ की गयी है. वहीं ऑफिस की हालत भी खराब हो गयी है.
‘चवन्नी छाप नेता क्यों पूछेगा सवाल’
वहीं बीजेपी के इन आरोपों पर आरजेडी प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा कि इन लोगों को कोई जानकारी नहीं है. इन लोगों को कैसे मंत्री बना दिया गया है. भवन निर्माण विभाग ने चार्ज लेने और देने से पहले लिस्ट बनाई थी. इनलोगों के पास कोई आधार नहीं है. इस मामले में भवन निर्माण विभाग को कुछ भी पूछने का अधिकारी है. कोई भी चवन्नी छाप नेता सवाल क्यों पूछेगा?