Bihar

पटना में पोस्टर लगाकर लिखा- टोंटी चोर फेलस्वी यादव, लालू को बताया चारा चोर

पटना में तेजस्वी यादव को लेकर इनकम टैक्स चौराहे पर पोस्टर लगे हैं। पोस्टर में तेजस्वी यादव के हाथ में टोंटी है और कैप्शन में लिखा है, टोंटी चोर…फेलस्वी यादव। इस पोस्टर में लालू यादव की तस्वीर के साथ चारा चोर भी लिखा है।

आरजेडी के हरे रंग की थीम पर पोस्टर बना है। हांलाकि पोस्टर किसने लगवाया है, ये अभी क्लियर नहीं है। लगवाने वाले का नाम नहीं लिखा गया है। किसी संस्था, पार्टी या नेता का नाम इस पोस्टर पर नहीं है। पटना में लगे पोस्टर पर बीजेपी ने प्रतिक्रिया दी है। पार्टी की तरफ से कहा गया है कि लालू परिवार के खून में भ्रष्टाचार है।

बिहार की जानता लालू परिवार को पहचान गई है

पटना में लगे पोस्टर पर बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता कुंतल कृष्ण ने कहा कि लालू परिवार के रगो में भ्रष्टाचार है। जब मौका मिला तो गरीबों का चारा खा गए। जब मौका मिला नौकरी के बदले जमीन लिखवा ली। जब मौका मिला तो सरकार के द्वारा लगाई गई छोटी-छोटी चीजें जैसे टोंटी, एसी, सोफा सेट ये सब उठाकर अपने घर में रख लिया। बिहार की जनता ने इस बात को पहचान लिया है। ये भ्रष्टाचारी परिवार है। इसलिए इन्हें सत्ता से दूर कर दिया है।

नोटिस के बाद बंगला किया था खाली

दरअसल, महागठबंधन की सरकार गिरने के बाद भी उन्होंने बंगला खाली नहीं किया था। भवन निर्माण विभाग के नोटिस जारी करने के बाद तेजस्वी ने शनिवार को बंगला खाली किया। बीजेपी ने आरोप लगाया है कि उनका सामान हटते ही बंगले से सरकारी सामान गायब हो गया।

तेजस्वी ने नोटिस देने की कही बात

वहीं, इस मामले में नेता प्रतिपक्ष ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला था। मंगलवार को दुबई टूर से पटना पहुंचते ही उन्होंने कहा कि ‘ये लोग तेजस्वी के इमेज को खराब करना चाह रहे हैं। ये बहुत ही हास्यास्पद है। हंसी आती है। बीजेपी को आरजेडी और तेजस्वी से डर है। ये लोग घबराहट में मेरी इमेज को खराब करना चाहते हैं।

आरोप लगाने वाले सभी लोगों को देखा है। जिन्होंने आरोप लगाया है। जिन्होंने गलत बोला है। सभी का प्रोफाइल तैयार किया जा रहा है। हमने अपने वकीलों से बात की है, जल्द ही उन्हें नोटिस जाएगा। अगर तेजस्वी दोषी है तो भवन निर्माण को बताना चाहिए। वो क्यों खामोश हैं। भवन निर्माण कुछ नहीं बोलता है तो उसे भी पार्टी बनाएंगे। सभी को अदालत ले जाएंगे।’

पटना के 5 देश रत्न मार्ग स्थित ​​​​​​डिप्टी सीएम के बंगले की पूरी कहानी

पटना का 5 देश रत्न मार्ग स्थित सरकारी बंगला तेजस्वी के खाली करने के बाद से चर्चा में है। उनके हटते ही बंगले से टोंटी, गीजर से लेकर कुर्सियां तक गायब हो गईं। नये एसी-सोफा हटाकर पुराने एसी-सोफा रख दिए गए। अब दहशरे पर पूजा-पाठ के साथ यहां डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी गृह प्रवेश करेंगे।

बिहार सरकार का डिप्टी सीएम आवास तेजस्वी का काफी पसंदीदा रहा है। पहली बार तेजस्वी ने इस बंगले में एंट्री की तो स्पेन से ग्रेनाइट मंगवाई और जयपुर के झूमर से आवास को सजाया। करोड़ों रुपए आवास के इंटीरियर में खर्च कर दिए गए।

तेजस्वी ने भले ही आवास को 5 स्टार होटल जैसा बनवाया, लेकिन इसमें दोनों कार्यकाल उन्हें अधूरे छोड़ने पड़े। तेजस्वी ही नहीं, अब तक जो भी इस बंगले में रहा, वह अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाया है।

Avinash Roy

Recent Posts

पटना जंक्शन पर जाम से मिलेगी मुक्ति; मल्टी लेवल पार्किंग, सब-वे का निर्माण जल्द, सीएम नीतीश ने लिया जायजा

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  पटना जंक्शन के पास बहुमंजिला पार्किंग और भूमिगत…

6 घंटे ago

उत्तर बिहार में स्मार्ट मीटर से कमाई का सारा रिकॉर्ड टूट गया, 1 दिन में 11 करोड़ का ऑनलाइन रिचार्ज

बिहार में बिजली के प्रीपेड स्मार्ट मीटर के खिलाफ जहां एक तरफ विपक्षी दलों का…

7 घंटे ago

‘हाथ-पांव फूलना मतलब समय पर दारू न मिलना’, महिला शिक्षिका के ‘दिव्य ज्ञान’ से बच्चे पास हों या न हों पर नशेड़ी जरूर बन जाएंगे!

बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस विषय को लेकर बहुत…

8 घंटे ago

जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों ने की बिहारी व्यक्ति की हत्या, गोलियों से छलनी शव बरामद

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शोपियां जिले में शुक्रवार को बिहार के एक व्यक्ति का गोलियों से…

9 घंटे ago

समस्तीपुर में भूसा लदे ट्रक से 2 हजार 617 लीटर विदेशी शराब जब्त, कारोबारी फरार, आधा दर्जन नामजद

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर : बिहार में शराबबंदी और जहरीली शराब…

9 घंटे ago

’65 साल की महिला के प्यार में 34 साल का युवक बना कातिल’, पटना डबल मर्डर कांड में सनसनीखेज खुलासा

राजधानी पटना के पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र स्थित नेहरू नगर में 15 अक्टूबर को एक बुजुर्ग…

9 घंटे ago