बिहार में एक फ्लैट के 1 महीने का बिजली बिल 6 करोड़, स्मार्ट मीटर के कारनामे से मकान मालिक के उड़े होश
राजधानी पटना के आशियाना नगर में स्मार्ट बिजली मीटर की बिलिंग में गड़बड़ी का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। बिजली कंपनी ने एक घरेलू उपभोक्ता को एक महीने का छह करोड़ से अधिक का बिजली बिल भेजा है। मैसेज आने के साथ गुरुवार को घर की बिजली भी गुल हो गई। हालांकि उपभोक्ता की शिकायत के बाद रात आठ बजे बिजली बहाल हुई। इस बीच घर के लोग बिन बिजली-पानी के परेशान रहे।
शिखा कुमारी के तीन कमरे के फ्लैट के लिए सिंगल फेज लाइन और बिजली लोड तीन किलोवाट है। 1300 वर्ग फुट के फ्लैट के फ्लैट में तीन एसी, तीन पंखा, पांच बल्ब और एक फ्रीज का इस्तेमाल होता है। गर्मी में इनके घर का बिल मासिक औसतन पांच हजार तक आता रहा है। जाड़े में एसी-पंखा बंद होने से यह बिल दो हजार तक आता है। नवंबर का बिल छह करोड़ का है। बिजली विभाग से जुड़े एक इंजीनियर के मुताबिक, यदि तीन एसी, दो पंखा और एक फ्रीज 24 घंटे तक लगातार एक महीने चलेंगे तो बिल 20 हजार तक आएगा।
आशियाना विद्युत आपूर्ति डिविजन की सिखा कुमारी ( 101343737) ने बताया कि 6,23,86,690.87 करोड़ का बिजली बिल भेजा गया है। 25 नवंबर को 400 रुपए का रिचार्ज किया था और 28 नवंबर को यह भारी-भरकम बिल माइनस में दिख रहा है। पीड़ित ने पेसू को शिकायत की है।
वहीं आशियाना विद्युत आपूर्ति डिविजन के विद्युत कार्यपालक अभियंता नीरज ने बताया कि गड़बड़ी की शिकायत मिली है। स्मार्ट मीटर ऑटोमेटिक रीडिंग लेता है। कभी-कभार मीटर रिवर्स कर जाता है जिससे रीडिंग अधिक हो जाता है। सुधार करने की प्रक्रिया चल रही है। वर्तमान जांच में रीडिंग सही है। इतना बिल आना संभव नहीं है। यह गलत बिल बना है। जल्द सुधार करेंगे। मीटर लगाने वाली कंपनी ईडीएफ को मेल भेजा है।