प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 नवंबर (बुधवार) को बिहार कई बड़े सौगात को देने आ रहे हैं. पीएम मोदी दरभंगा एम्स का शिलान्यास करने के साथ-साथ 10 हजार करोड़ से भी अधिक के नए-पुराने नेशनल हाइवे का चौड़ीकरण और पानी-बिजली से जुड़ी योजनाओं की घोषणा करेंगे. इसमें अररिया-बहादुरगंज और बहादुरगंज-गलगलिया नव निर्मित सड़क का उद्घाटन भी शामिल है.
इसके अलावा पीएम मोदी अररिया-रानीगंज सड़क का शिलान्यास भी करेंगे. 94 किलोमीटर लंबी इस सड़क के निर्माण पर 1546 करोड़ खर्च होंगे. यह सड़क भारत-नेपाल सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी काफी महत्वपूर्ण है.
49 किलोमीटर लंबी संड़क का निर्माण
जानकारी के अनुसार इस सड़क का निर्माण दो पैकेज में होगा. पहले पैकेज में किशनगंज के गलगलिया से बहादुरगंज के बीच सड़क का निर्माण होगा, जो 49 किलोमीटर लंबी है. इसके निर्माण में सिविल लागत 599 करोड़ खर्च जबकि इस परियोजना का कुल खर्च 766 करोड़ होगा. वहीं, दूसरे पैकेज में किशनगंज जिले के बहादुरगंज से अररिया के बीच सड़क का निर्माण होगा. इस 45 किलोमीटर लंबी सड़क की सिविल लागत 598 करोड़ जबकि कुल खर्च 780 करोड़ 32 लाख है.
नेपाल और बंगाल का सफर होगा आसान
बता दें कि अररिया से गलगलिया के बीच फोर लेन सड़क बनने से बिहार-नेपाल के समानांतर एक और सड़क हो जाएगी जो आपात स्थिति में एनएच 57 के एक विकल्प के रूप में काम करेगा. वहीं अररिया के अलावा सुपौल, मधुबनी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर सहित अन्य जिलों से नेपाल और बंगाल आना-जाना और आसान हो जाएगा. अभी इस इलाके में दो लेन सड़क है. इस कारण लोगों को पूर्णिया होकर आना-जाना होता है. अब अररिया से ही सीधे सिल्लीगुड़ी चले जाएंगे.
दरभंगा से होगा कई योजनाओं का शिलान्यास
दरअसल पीएम मोदी 13 नवंबर यानी बुधवार को दरभंगा पहुचेंगे. जहां वह एम्स का शिलान्यास करेंगे. दरभंगा के सोभन बायपास में 187 एकड़ जमीन पर राज्य का दूसरा एम्स बनेगा. 2019-20 में दरभंगा में एम्स की स्वीकृति प्रदान की गई थी. 750 बेड वाले इस अस्पताल के लिए 2020 में 1 हजार 700 करोड़ राशि की मंजूर की गई थी. संस्थान को नए स्वरुप में बनाने के लिए आईआईटी दिल्ली को जिम्मेदारी दी गई है. दरभंगा एम्स के शिलान्यास के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे.
दरभंगा के तीसरे रेलवे स्टेशन का लोकार्पण
दरभंगा एम्स से मिथिलावासियों सहित नेपाल और पूर्वोत्तर राज्यों के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी. इसके अलवा प्रधानमंत्री दरभंगा शहर के तीसरे रेलवे स्टेशन का भी लोकार्पण करेंगे. पीएम दरभंगा बाईपास रेल लाइन का भी उद्घाटन कर शहर को तीसरा रेलवे स्टेशन सौपेंगे. इससे पहले दरभंगा शहर में दो रेलवे स्टेशन हैं. इस बाईपास लाइन के चालू हो जाने से सीतामढ़ी से सकरी की ओर बिना दरभंगा जक्शन आए ही ट्रेन जा सकेगी. इससे समय के साथ दरभंगा जंक्शन पर ट्रेनों का दबाव भी कम होगा साथ ही दिल्ली से बंगाल जाने के लिए एक सुलभ मार्ग उपलब्ध हो सकेगा.
उपचुनाव में भी वोट बैंक पर निशाना
बता दें कि 13 नवंबर को बिहार में उपचुनाव है. वहीं झारखंड में विधानसभा चुनाव होने हैं. पीएम मोदी करोड़ो के सौगात के साथ-साथ वोट बैंक पर भी निशाना साध रहे हैं. वह जमुई में आदिवासी समाज के भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती समारोह में भी शामिल होंगे. इसके साथ ही बिरसा मुंडा की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे. बिरसा मुंडा को आदिवासी समुदाय के लोग भगवान मानते हैं.
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- इन दिनों शादी ब्याह का मौसम…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने सरकारी शिक्षकों…
उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि खान एवं भूतत्व विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- पूर्णिया के चर्चित तनिष्क ज्वेलरी लूटकांड…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : एसटीएफ ने स्थानीय पुलिस के सहयोग…
बिहार को केंद्र सरकार से पांच आईपीएस मिले हैं। अपर पुलिस महानिदेशक(एडीजी) मुख्यालय जे एस…