BPSC 70वीं सीसीई प्रीलिम्स के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बेहद नजदीक, अभी इस लिंक से भर दें फॉर्म
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा 70वीं एकीकृत संयुक्त प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा (CCE) 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया 4 नवंबर, 2024 को बंद कर दी जाएगी। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (bpsc.bih.nic.in) पर जाकर बीपीएससी 70वीं सीसीई 2024 प्रीलिम्स आवेदन पत्र भर सकते हैं।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। पद के आधार पर विशिष्ट आवश्यकताएं भिन्न हो सकती हैं।
कुल 2027 पदों पर होगा चयन
बीपीएससी 70वीं सीसीई प्रारंभिक परीक्षा 2024 13 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। बीपीएसी 70वीं CCE भर्ती अभियान के माध्यम से बिहार सरकार के विभिन्न विभागों में कुल 2,027 रिक्तियों को भरा जाएगा। बता दें कि, इससे पहले बीपीएससी 70वीं सीसीई रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 18 अक्तूबर थी, लेकिन बाद में इसे बढ़ा दिया गया था।
परीक्षा में 7 लाख से अधिक अभ्यर्थी होंगे शामिल
सामान्य और ओबीसी श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए बीपीएससी 70वीं सीसीई आवेदन शुल्क 600 रुपये है। बिहार के एससी, एसटी, बिहार की स्थायी निवासी महिला और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 150 रुपये है। इस परीक्षा में 7 लाख से अधिक उम्मीदवारों के शामिल होने की संभावना है।