समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र आज से शुरू, जमीन सर्वे प्रक्रिया में सुधार के लिए आ सकता है कानून

बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है. इस सत्र में पांच बैठकें होंगी और इसके हंगामेदार रहने के आसार हैं. सत्र के पहले दिन विधानसभा और विधान परिषद के दोनों सदनों में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हो सकती है. उम्मीद की जा रही है कि इस सत्र के दौरान सरकार राज्य में चल रही भूमि सर्वेक्षण की प्रक्रिया को बेहतर बनाने के लिए दोनों सदनों में नया कानून पेश करेगी.

उपचुनाव में जीते सदस्यों को दिलाई जाएगी सदस्यता

सत्र के पहले दिन उपचुनाव में जीते तरारी, रामगढ़, बेलागंज और इमामगंज के नवनिर्वाचित सदस्यों को सदन की सदस्यता दिलाई जाएगी. विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव चारों नवनिर्वाचित सदस्यों को सदन की सदस्यता दिलाएंगे. विधायी इतिहास में संभवत: यह पहला अवसर है, जब किसी जनप्रतिनिधि को चुनाव जीतने के दूसरे दिन ही सदन की सदस्यता दी जाएगी. इसके बाद पहले दिन ही दोनों सदनों में द्वितीय अनुपूरक व्यय विवरणी प्रस्तुत की जाएगी.

IMG 20231027 WA0021

सत्र के प्रमुख बिन्दु

मंगलवार और बुधवार को राज्य सरकार द्वारा प्रस्तावित सरकारी विधेयक पर चर्चा होगी. गुरुवार को द्वितीय अनुपूरक व्यय पर बहस होगी और इस पर किए गए सवालों का सरकार जवाब देगी. शुक्रवार को गैर सरकारी संकल्प लिए जाएंगे.

IMG 20241026 WA0019IMG 20230604 105636 460

उम्मीद की जा रही है कि इस विधानसभा सत्र के दौरान सरकार राज्य में चल रही भूमि सर्वेक्षण की प्रक्रिया में सुधार के लिए दोनों सदनों में नया कानून पेश करेगी. सर्वेक्षण प्रक्रिया में सुधार की मांग शुरू से ही होती रही है, इसलिए संभवत: सरकार की ओर से कुछ ठोस कदम उठाए जा सकते हैं. इसके साथ ही अन्य विधेयक भी पेश किए जाने की संभावना है.

IMG 20240904 WA0139

विधान परिषद की कार्यवाही भी होगी शुरू

विधान परिषद की कार्यवाही भी सोमवार से शुरू होगी. पहले दिन सदन में द्वितीय अनुपूरक व्यय विवरण प्रस्तुत किया जाएगा. विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह सदन की कार्यवाही का संचालन करेंगे. सत्र के दौरान कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होने की संभावना है.

Dr Chandramani Roy Flex page 0001 1 1 scaledSamastipur Town AdvIMG 20240414 WA0005IMG 20230818 WA0018 02