समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

बिहार: बहन की शादी के दिन भाई की चाकू गोदकर हत्या, घर की खुशी बदली मातम में; जानें मामला

बेतिया के नौतन प्रखंड स्थित खलवा गहरी गांव में एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। बहन की शादी के दिन हुई घटना से खुशी का माहौल मातम में तब्दील हो गया। मृतक की पहचान जसूल अंसारी के 20 वर्षीय बेटे अब्दुल खालिक के रूप में हुई है। यह हृदयविदारक घटना गुरुवार रात करीब नौ बजे हुई। शादी से महज कुछ घंटे पहले हुई इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है।

खुशी के मौके पर शोक में डूबा परिवार

जानकारी के मुताबिक, घटना के बाद परिजनों ने आनन-फानन में अब्दुल खालिक को इलाज के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (जीएमसीएच) बेतिया पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। शुक्रवार को खालिक की बहन की शादी होनी थी, लेकिन इस हादसे ने पूरे परिवार को गहरे शोक में डुबो दिया।
IMG 20231027 WA0021

पुराना विवाद या प्रेम प्रसंग?

मृतक के भाई अब्दुल काबिर ने आरोप लगाया कि गांव के गुलफाम अंसारी, शाहरुख अंसारी, मनौवर अंसारी और उनके अन्य सहयोगियों ने पूर्व के विवाद के कारण खालिक पर हमला किया। घटना महमजान अंसारी के दरवाजे के सामने हुई। हालांकि, ग्रामीणों में चर्चा है कि यह घटना किसी प्रेम प्रसंग से जुड़ी हो सकती है। पुलिस ने हत्या के पीछे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

IMG 20241026 WA0019IMG 20230604 105636 460

आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस जांच में जुटी

जगदीशपुर थाना पुलिस ने इस मामले में एक युवक को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ कर रही है। एसडीपीओ रजनीकांत प्रियदर्शी ने बताया कि प्राथमिक जांच के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। एफआईआर दर्ज होने के बाद आगे की कानूनी प्रक्रिया अपनाई जाएगी। घटना के बाद परिजनों ने थाने में पहुंचकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई। अधिकारियों ने परिजनों को आश्वासन दिया कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

IMG 20240904 WA0139

गांव में तनाव का माहौल

इस घटना के बाद खलवा गहरी गांव में दहशत का माहौल है। लोगों के बीच घटना को लेकर चर्चा का दौर जारी है। शादी के दिन हुए इस हादसे ने गांव के माहौल को गमगीन कर दिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पूछताछ और जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, मृतक के परिवार ने सरकार और प्रशासन से दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की है।

Dr Chandramani Roy Flex page 0001 1 1 scaledSamastipur Town AdvIMG 20240414 WA0005IMG 20230818 WA0018 02