समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

इस वजह से इंजन और बोगी के बीच दब गया था रेलवेकर्मी, जांच रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

बेगूसराय जिले में बरौनी जंक्शन के प्लेटफार्म -5 पर लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस ट्रेन से इंजन की शंटिंग करने के दौरान कपलिंग खोलने के वक्त दबने से ड्यूटी पर तैनात प्वाइंट मैन की दर्दनाक मौत हो गई। एक रेलकर्मी इंजन और बोगी के बीच कैसे दब गया? इसकी जांच रिपोर्ट में कई अहम बातें सामने आई हैंं।

जांच रिपोर्ट में अहम खुलासा

बरौनी जंक्शन पर शनिवार को शंटिंग की कवायद के दौरान दो रेल कर्मचारियों के बीच समन्वय की कमी के कारण एक की मौत हो गई। पांच रेल अधिकारियों द्वारा हस्ताक्षरित संयुक्त रिपोर्ट में कहा गया है कि दो पॉइंटमैन- अमर कुमार और मोहम्मद सुलेमान- एक दूसरे के बीच पर्याप्त समन्वय नहीं कर पाए जिसके कारण सुलेमान ने लोको पायलट (ट्रेन चालक) को गलत संकेत दिया और परिणामस्वरूप 30 वर्षीय अमर कुमार की मौत हो गई।

IMG 20231027 WA0021

पॉइंटमैन का काम ट्रेन के इंजन को डिब्बों से अलग करना होता है। प्रारंभिक रिपोर्ट में घटना के लिए सुलेमान को जिम्मेदार ठहराया गया है लेकिन सुलेमान ने लिखित रूप से अपना बचाव करते हुए दुर्घटना के लिए लोको पायलट को जिम्मेदार ठहराया है। जबकी सीसीटीवी में वह लोको पायलट को पीछे जाने का इशारा करते हुए साफ-साफ दिखाई दे रहा है।

IMG 20241026 WA0019IMG 20230604 105636 460

प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या कहा…

प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो प्लेटफॉर्म पर खड़े कुछ लोगों ने उक्त कर्मी को दबा देखा तो ट्रेन के चालक को आवाज भी लगाई लेकिन भीड़ को जुटता देख निकल गया। अब यह मामला जांच का विषय है। घटना शनिवार सुबह साढ़े 8 बजे की है।

IMG 20240904 WA0139

लगभग दो घंटे के प्रयास के बाद साढ़े दस बजे मृतक के शव को इंजन व कंपलिंग के बीच से निकाला गया। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान बरौनी जंक्शन पर तैनात 30 वर्षीय अमर कुमार के रूप में हुई है। वह बरौनी रेलवे कॉलोनी में रहता था। वह समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय सरदारगंज का मूल निवासी था।

देखें वीडियो: 

▪️DRM को पकड़कर रोने लगी मृतक रेलकर्मी की माँ, बरौनी जंक्शन पर कोच और इंजन के बीच दबने से शंटमैन की हुई मौत…

▪️बरौनी जंक्शन पर ट्रेन और इंजन के बीच दबकर रेलकर्मी की मौत मामले में सोनपुर DRM ने दिये जांच के आदेश, देखिये क्या कहा…

Dr Chandramani Roy Flex page 0001 1 1 scaledSamastipur Town AdvIMG 20240414 WA0005IMG 20230818 WA0018 02