इस महीने के अंत तक बिहार के सभी सरकारी भवनों में लगाए स्मार्ट मीटर, CMD ने दिया आदेश
इस महीने के अंत तक बिहार के सभी सरकारी भवनों में स्मार्ट प्रीपेड बिजली मीटर लगा लिए जाएंगे। सोमवार को स्मार्ट मीटर से संबंधित समीक्षा बैठक में कंपनी के सीएमडी पंकज कुमार पाल ने इस बाबत अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया।
बैठक में साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक महेंद्र कुमार, नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक डॉ निलेश देवरे व कंपनी के आलाधिकारी और मीटरिंग एजेंसियों के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
सीएमडी ने कहा कि सभी मीटरिंग एजेंसियां स्मार्ट मीटर लगाने से पहले उपभोक्ताओं को इसके कार्यप्रणाली एवं लाभों की जानकारी दें। इसके साथ ही सभी सरकारी भवनों में स्मार्ट मीटर इंस्टॉलेशन का कार्य 30 नवंबर तक अनिवार्य रूप से पूरा किया जाए। सभी स्मार्ट मीटरों में पुश बटन लगाना सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया गया। सीएमडी ने एनसीसी एवं हाई प्रिंट नामक दो मीटरिंग एजेंसियों को समय पर कार्य पूरा न करने के कारण सख्त चेतावनी दी।
बता दें कि पूरे बिहार में स्मार्ट मीटर लगाने का काम तेजी से चल रहा है। हालांकि, कुछ जगहों पर लोग स्मार्ट मीटर का विरोध भी कर रहे हैंं। लेकिन सरकार लोगों को स्मार्ट मीटर लगवाने के लिए लगातार जागरुक कर रही हैै। हालांकि, राज्य में स्मार्ट मीटर को लेकर जमकर राजनीति भी हो रही है।