समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

नीतीश सरकार का बड़ा गिफ्ट, बिहार में महंगाई भत्ता बढ़ा, कैबिनेट की बैठक मुहर

नीतीश सरकार ने नए साल से पहले बिहार के करीब 11 लाख सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. दरअसल गुरुवार को हुई नीतीश कैबिनेट की बैठक में महंगाई भत्ता बढ़ाने पर सहमति बन गई है. मिली जानकारी के अनुसार बिहार में अब बिहार में अब महंगाई भत्ता 50 की जगह 53 प्रतिशत कर दिया है. नीतीश सरकार के इस फैसले का सीधा लाभ बिहार सरकार के कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को मिलेगा.

नीतीश कैबिनेट से स्वीकृति मिलते ही कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को बढ़े हुए महंगाई भत्ते का एरिअर 1 जुलाई 2024 से जोड़कर मिलेगा. बता दें, आज कैबिनेट की बैठक में 38 एजेंडे पर मुहर लग गयी है. बिहार कैबिनेट की बैठक में बिहार सोशल मीडिया और ऑनलाइन मीडिया नियमावली 2024 को भी स्वीकृति मिल गयी है.

IMG 20231027 WA0021

वहीं इसके अलावा कैबिनेट की बैठक में सीतामढ़ी के पुनौरा धाम मंदिर के आसपास पर्यटकीय की विकास के लिए 50 एकड़ भूमि अधिग्रहण के लिए 120 करोड़ 58 लाख रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति मिली है. पटना में शहरी क्षेत्र में कानून व्यवस्था मजबूत करने की मकसद से डीएसपी के 3, पुलिस इंस्पेक्टर के 3, दरोगा के 9, पुलिस अवर निरीक्षक के 18 और सिपाही के 120 समेत 153 पदों के सृजन की भी स्वीकृति मिली है.

IMG 20241026 WA0019IMG 20230604 105636 460

वहीं पटना मेट्रो रेल परियोजना के तहत प्रायोरिटी कॉरिडोर के कार्यानवयन के लिए 115 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी.

IMG 20240904 WA0139Dr Chandramani Roy Flex page 0001 1 1 scaledSamastipur Town AdvIMG 20240414 WA0005IMG 20230818 WA0018 02