समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

दक्षिण भारत में चक्रवातीय तूफान ‘फेंगल’ का पूर्वानुमान, बिहार में भी बदलेगा मौसम का मिजाज

नवंबर खत्म होने में अब मात्र कुछ ही दिन बचे हुए हैं. लेकिन अभी भी बिहार के कई जिलों में रात का तापमान सामान्य से अधिक बना हुआ है. दक्षिणी भाग में दिनभर धुंध और जबकि उत्तरी बिहार में कुहासे का असर देखने को मिल रहा है. लेकिन अब मौसम में एक बड़ा बदलाव होने की आहट है. आने वाले दिनों में एक चक्रवातीय तूफान बनने की संभावना है. इसका नाम ‘फेंगल’ दिया गया है. इसका असर बिहार में भी देखने को मिल सकता है. पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक एसके पटेल के अनुसार बंगाल की खाड़ी में समुद्री हलचल हो रही है. यह हलचल चक्रवातीय तूफान का रूप ले सकता है और इसका प्रभाव दक्षिण भारत पर पड़ने की संभावना है.

दक्षिण भारत में चक्रवातीय तूफान, बिहार में असर

वैज्ञानिक एसके पटेल के अनुसार दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी में गहरा दवाब का क्षेत्र बन चुका है और यह उत्तर पश्चिम दिशा की ओर बढ़ रहा है. इस मौसमी सिस्टम का चक्रवातीय तूफान बनने का पूर्वानुमान है. अगर यह चक्रवातीय तूफान नहीं भी बनता है तो भी यह मौसमी सिस्टम बेहद प्रभावशाली है. इसका प्रभाव दक्षिण भारत के क्षेत्रों पर पड़ेगा. इस सिस्टम की हवा पूर्वोत्तर भागों से होते हुए बिहार में आने की संभावना है. फिलहाल जो उत्तर पश्चिम से हवा चल रही है, उसमें बाधा उत्पन्न होने की संभावना है. इससे रात में ओस की बूंदे कम और दिन में धूप कम देखने को मिलेगी. आसमान में बादलों का डेरा बढ़ेगा. यह सभी परिस्थितियां रबी फसल के विकास के लिए प्रतिकूल है यानी नुकसानदायक है.

IMG 20231027 WA0021

आज कैसा रहेगा बिहार का मौसम

आज यानी 28 नवंबर को सुबह के समय उत्तर बिहार के जिलों में हल्के से मध्यम स्तर का कुहासा छाया हुआ है जबकि दक्षिण बिहार के जिलों में धुंध का असर है. दिन में अधिकांश जिलों आंशिक बादल देखने को मिल सकते हैं. शाम होते ही मंद पछुआ हवा की वजह से लोगों को कनकनी का एहसास होगा. दिन का अधिकतम तापमान दक्षिण मध्य और दक्षिण पश्चिम में 24°C से 26°C के बीच जबकि शेष भागों में 26°C से 28°C के बीच रहने की संभावना है. न्यूनतम तापमान उत्तर पश्चिम और दक्षिण पश्चिम भाग के जिलों में 12°C से 14°C के बीच जबकि शेष भाग में 14°C से 16°C के रेंज में रहने की संभावना है.

IMG 20241026 WA0019IMG 20230604 105636 460

प्रमुख शहरों के न्यूनतम तापमान का हाल

27 नवंबर को बिहार सर्वाधिक अधिकतम तापमान 28.7°C अररिया और जीरादेई में जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 11.5°C डेहरी में दर्ज किया गया. वहीं, सबसे अधिक न्यूनतम तापमान पटना का 17°C दर्ज किया गया.

IMG 20240904 WA0139

प्रमुख शहरों की बात करें तो पटना का न्यूनतम तापमान 17°C, गया का 14.6°C, पूर्णिया का 14.3°C, वाल्मिकीनगर के 15°C, मुजफ्फरपुर का 16.6°C, दरभंगा का 14.2°C, किशनगंज का 13.5°C, औरंगाबाद का 13.3°C और भागलपुर का 15.5°C, जमुई का 12.4°C और बांका का 12.5°C दर्ज किया गया.

Dr Chandramani Roy Flex page 0001 1 1 scaled

समस्तीपुर की हवा भी हुई दूषित

पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार 27 नवंबर की रात्रि 10 बजे तक सबसे खराब हवा हाजीपुर की थी जहां का AQI 347 बना हुआ था. इसके अलावा, समस्तीपुर का 309 और भागलपुर का 329 दर्ज किया गया. इन तीनों जिलों की हवा रेड जोन के दायरे में बनी हुई थी. इसके साथ ही मुजफ्फरपुर का 286, बिहारशरीफ और सहरसा का 284, मोतिहारी का 261, बक्सर का 246, पटना का 237, बेगूसराय का 236, राजगीर का 234 और मुंगेर का 233 दर्ज किया गया.

Samastipur Town AdvIMG 20240414 WA0005IMG 20230818 WA0018 02