बिहार पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट के बाद CSBC ने अभ्यर्थियों के अनुरोध ठुकराए, अयोग्य घोषित होंगी गर्भवती महिलाएं
केन्द्रीय चयन पर्षद, सिपाही भर्ती ने बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के परिणाम के बाद कुछ अभ्यर्थियों की ओर से पर्षद (सीएसबीसी) को भेजे गए आवेदनों को खारिज कर दिया है। सीएसबीसी ने सिपाही भर्ती विज्ञापन के नियमों का जिक्र कर इन पर विचार करने से इनकार कर दिया है। आयोग ने नोटिस जारी कर कहा, ‘केन्द्रीय चयन पर्षद की विज्ञापन संख्या 01/2023 के अन्तर्गत लिखित परीक्षा का परीक्षाफल प्रकाशन के उपरांत कतिपय अभ्यर्थियों द्वारा पर्षद को भेजे गए आवेदन विज्ञापन की कण्डिका 24 (X) 25 (i) 27(XV) , 29 तथा समय-समय पर पर्षद द्वारा प्रकाशित सूचनाओं के आलोक में विचारण के योग्य नहीं हैं।’
क्या हैं उपरोक्त नियमों में
कंडिका संख्या- 24 (x)
आवेदन-पत्र में यदि आवेदक गलत आरक्षण कोटि डालते हैं उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जायेगी । अतः आवेदक पूर्णतः सुनिश्चित कर लें कि वे किस वर्ग अथवा कोटि से संबंध रखते हैं ।
कंडिका संख्या- 25(i)
भरे गये ऑनलाइन आवेदन-पत्र को केन्द्रीय चयन पर्षद भेजने की जरूरत नहीं है। परन्तु भविष्य में पत्राचार/जानकारी प्राप्त करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर जरूरी है। अतः पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन-पत्र की पावती (फोटो सहित) अपने पास जरूर सुरक्षित रखें। पर्षद से पत्राचार करते समय आवेदन-पत्र की पावती (एकनॉलेजमेंट ) की छाया प्रति निश्चित रूप से संलग्न करे।
कंडिका संख्या- 27(xv)
अन्य कोई परिस्थिति जो विज्ञापन की शर्तों के विरूद्ध हो अथवा सामान्य रूप से भी प्रतियोगिता परीक्षा के कदाचार मुक्त संचालन के विरूद्ध पाई जाए।
कंडिका संख्या- 29
ऐसी विवाहित महिलाएं जो दौड़ एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा के समय चिकित्सीय परीक्षण में गर्भवती पायी जायेंगी उन्हें चिकित्सीय प्रतिवेदन के आधार पर दौड़ एवं शारीरिक दक्षता जांच में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जायेगी तथा इस आधार पर उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया जायेगा ।
फिजिकल टेस्ट
9 दिसंबर से 10 मार्च तक बिहार सिपाही भर्ती के लिए फिजिकल की परीक्षा चलेगी। इसमें 1 लाख 87 हजार अभ्यर्थियों को बुलाया गया है, जिसमें 21 हजार 391 पदों पर अंतिम रूप से होगा चयन। एडमिट कार्ड जारी हो चुके हैं।