15 लोगों से भरी नाव गंडक नदी में पलटी, कई डूबे; कोहरे के कारण पिलर से टकराकर हुआ हादसा
बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के बगहा में बुधवार को गंडक नदी में एक नाव पलट गई। नाव पर कुल 15 लोग सवार थे। इनमें से करीब आधा दर्जन लोग नदी में डूब गए। स्थानीय लोगों और गोताखोरों की मदद से पांच लोगों का सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया। वहीं, एक युवक लापता बताया जा रहा है। उसकी तलाश जारी है। यह हादसा बुधवार सुबह करीब 7 बजे बगहा शहर के कैलाश नगर नारायणपुर घाट के पास हुआ। पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है।
जानकारी के मुताबिक बगहा के नारायणपुर घाट के पास नाव पर सवार होकर कुछ लोग सुबह के समय गंडक नदी पार कर रहे थे। कोहरा अधिक होने की वजह से नाव चालक को रास्ता नहीं दिखा और नाव पाया (पिलर) से जाकर टकरा गई। नाव पर सवार 6 लोग नदी में गिर गए। इस हादसे से मौके पर हाहाकार मच गया। हालांकि, स्थानीय नाविकों और गोताखोरों ने तत्काल प्रभाव से नदी में कूदकर डूब रहे लोगों को बचाकर बाहर निकाल लिया।
नदी में डूबा एक युवक लापता बताया जा रहा है। उसकी पहचान कैलाश नगर निवासी मुकेश कुमार (25) के रूप में हुई है। मुकेश खेती करने के लिए नदी पार करके दियारा इलाके में जा रहा था। घटना के बाद से उसके परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। समाचार लिखे जाने तक युवक की तलाश जारी है।
बगहा-2 सीओ निखिल कुमार ने बताया कि नदी में एक युवक लापता है। स्थानीय गोताखोर उसकी तलाश कर रहे हैं। एसडीआरएफ की टीम भी घाट पर पहुंच गई है। रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।