IPL Auction: समस्तीपुर के 13 साल का वैभव सबसे युवा तो इंग्लैंड के 42 साल के जेम्स एंडरसन सबसे उम्रदराज
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 से पहले 24 और 25 नबवंर को साउदी अरब के जेद्दा में मेगा ऑक्शन होगा। इसके लिए 574 प्लेयर्स को शॉर्ट लिस्ट किया गया है। इनमें 366 भारतीय और 208 विदेश प्लेयर हैं।
साथ ही एसोसिएट देशों के 3 खिलाड़ियों को भी इस लिस्ट में जगह मिली है। नीलामी में 318 भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ी और 12 अनकैप्ड विदेशी खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऑक्शन में हिस्सा लेने वाले सबसे युवा और सबसे उम्रदराज प्लेयर कौन हैं।
समस्तीपुर के हैं वैभव
दरअसल, बिहार के समस्तीपुर के वैभव सूर्यवंशी नीलामी के सबसे युवा प्लेयर हैं। वैभव सूर्यवंशी अभी महज 13 साल 8 महीने के ही हैं। वह इससे पहले रणजी ट्रॉफी में अपने प्रदर्शन का लोहा मनवा चुके हैं। इतना ही नहीं वैभव हेमंत ट्रॉफी, कूच बिहार ट्रॉफी और वीनू मांकड़ ट्रॉफी खेल चुके हैं।
भारतीय अंडर-19 टीम में भी उन्हें जगह मिली है। वहीं सबसे उम्रदराज इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन हैं। वैभव सूर्यवंशी जहां 13 साल के हैं वहीं एंडरसन की उम्र 42 साल है। वैभव सूर्यवंशी का बेस प्राइस 30 लाख रुपये है। साथ ही जेम्स एंडरसर का बेस प्राइस 1.25 करोड़ रुपये है।
हाल ही में लगाया था शतक
प्रथम श्रेणी क्रिकेट में वैभव सूर्यवंशी के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक 5 मैच खेले हैं। इस दौरान 10 पारियों में उन्होंने 10 की औसत और करीब 64 की स्ट्राइक रेट से 100 रन बनाए हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका सर्वाधिक स्कोर 41 रन है।
हाल ही में भारतीय अंडर-19 टीम के बैटर वैभव सूर्यावंशी ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ बड़ा मुकाम हासिल किया था। वैभव ने 64 गेंदों पर 104 रन बनाए की पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने 14 चौके और 4 छक्के लगाए थे।
टी20 इंटरनेशनल में प्रदर्शन
जेम्स एंडरसन ने 2009 से कोई टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। उन्होंने अपने करियर में खेले 19 टी20 इंटरनेशनल में 18 विकेट चटकाए थे। इस दौरान एंडरसन की औसत 30.66 की और इकॉनमी 7.84 की रही है। 3/23 इस प्रारूप में उनका बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन है।