समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

जारी हुआ बिहार पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट, यह रहा Direct Link

बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। 21,391 सिपाहियों की भर्ती को लेकर हुई लिखित परीक्षा का परिणाम csbc.bihar.gov.in पर जाकर चेक किया जा सकता है। गुरुवार को पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जल्द ही इनके शारीरिक परीक्षा का कार्यक्रम जारी किया जाएगा। मालूम हो कि सिपाही भर्ती के लिए छह चरणों में लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था। बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में 1195101 अभ्यर्थी बैठे थे जिसमें से 106955 को सफल घोषित किया गया है।

भर्ती परीक्षा 7, 11, 18, 21, 25 और 28 अगस्त को आयोजित हुई थी। बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए 1787520 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया था। केंद्रीय चयन पर्षद (सीएसबीसी) ने लिखित परीक्षा के लिए 1787720 अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र जारी किए थे।

IMG 20231027 WA0021

गृह रक्षक में 53455 ( 33710 पुरुष और 19745 महिला) और गैर गृहरक्षक में 53500 ( 33730 पुरुष और 19770 महिला) का चयन किया गया है।

– लिखित परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों में से 511 अभ्यर्थी विभिन्न कारणों से अयोग्य घोषित किए गए हैं।

IMG 20241026 WA0019IMG 20230604 105636 460

– लिखित परीक्षा में 30 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए असफल माने गए हैं।

– विज्ञापित रिक्तियों के आरक्षण कोटिवार 5 गुणा प्रत्येक कोटि के अभ्यर्थियों का चयन शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए किया गया है।

Result Direct Link

IMG 20240904 WA0139

किस वर्ग में कितने अभ्यर्थियों का चयन हुआ

गैर आरक्षित वर्ग – 42780

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग- 10700

16 फीट से 17 फीट तक – 09 अंक

17 फीट से ज्यादा एवं 18 फीट तक – 13 अंक

18 फीट से ज्यादा एवं 19 फीट तक – 17 अंक

Dr Chandramani Roy Flex page 0001 1 1 scaled

19 फीट से ज्यादा एवं 20 फीट तक – 21 अंक

20 फीट से ज्यादा – 25 अंक

16 फीट से कम फेंकने वाले पुरुष अभ्यर्थियों को असफल घोषित किया जायेगा।

सभी कोटि की की महिलाओं के लिए – 12 पौंड का गोला न्यूनतम 12 फीट फेंकना होगा ।

12 फीट से 13 फीट तक – 09 अंक

Samastipur Town Adv

13 फीट से ज्यादा एवं 14 फीट तक – 13 अंक

14 फीट से ज्यादा एवं 15 फीट तक – 17 अंक

15 फीट से ज्यादा एवं 16 फीट तक – 21 अंक

16 फीट से ज्यादा – 25 अंक

12 फीट से कम फेंकने वाली महिला अभ्यर्थियों को असफल घोषित किया जायेगा ।

IMG 20240414 WA0005

ऊॅंची कूद- अधिकतम 25 अंक ।

सभी कोटि के पुरुषों के लिए – न्यूनतम ऊॅंचाई 4 (चार) फीट

04 फीट – 13 अंक

04 फीट 4 ईन्च – 17 अंक

04 फीट 8 ईन्च – 21 अंक

05 फीट – 25 अंक

04 फीट से कम कूदने वाले पुरूष अभ्यर्थियों को असफल घोषित किया जायेगा।

IMG 20230818 WA0018 02

सभी कोटि की महिलाओं के लिए – – न्यूनतम ऊंचाई 3 (तीन) फीट

03 फीट – 13 अंक

03 फीट 4 ईन्च – 17 अंक

03 फीट 8 ईन्च – 21 अंक

04 फीट – 25 अंक