बिहार में पिछले कुछ दिनों से लगातार मौसम शुष्क बना होने के साथ ही अब ठंड का असर भी महसूस हो रहा है। पहाड़ी इलाकों में मौसम में बदलाव का असर जल्द ही मैदानी इलाकों में भी दिखेगा, जिसकी वजह से राजधानी सहित प्रदेश के सभी इलाकों में तापमान में गिरावट के आसार हैं। वहीं पटना सहित सभी भागों में सुबह के समय हल्की धुंध का प्रभाव बना रहेगा। वहीं ठंड की शुरुआत के साथ ही प्रदूषण में भी तेजी से इजाफा हो रहा है।
मौसम में बदलाव के आसार
लंबे समय से ठंड की दस्तक का इंतजार कर रहे बिहार के लोगों के लिए अच्छी खबर है। 14 नवंबर को एक नया पश्चिमी विक्षोभ आने के आसार हैं, जिसका असर मैदानी इलाकों में देखने को मिलेगा। आने वाले दिनों में ठिठुरन बढ़ेगी।
कहां कितना कम हुआ तापमान?
पिछले 24 घंटे का बात करें तो मधेपुरा 29.9(-1.6), गोपालगंज 30.8(-0.2), मोतिहारी 30.4(-1.4), पुपारी 29.8(-0.9), मधुबनी 29.8(-4.3), दरभंगा 31.5(-1.3), सुपौल 30.7(-2.1), मधेपुरा 29.9(-1.6), फारबिसगंज 31.2(-1.2), किशनगंज 30.5(-1.5), जिरादेई 31.6(0) में कोई बदलाव नहीं, मुजफ्फरपुर 28.8(-0.4), छपरा 31.2(-0.3), वैशाली 30.4(-0.4), पूसा 29.8(-0.7), अगवानपुर 30.3(-0.2), पूर्णिया 31.8(-1), बक्सर 31.1(0.5), सासाराम 1.3(1.3), भोजपुर 31.2(0.1), पटना 30.5(-0.2), बेगुसराय 31(-2.2), मुंगेर 29.9(-1.7), भागलपुर 30.4(-0.8), कटिहार 31.6(-0.2), डेहरी 29.6(0.8), अरवल 20.8(0.1), नालन्दा(राजगीर 31.8(-0.3), शेखपुरा 30.5(-1) और बांका में 29.5(0) किसी तरह का कोई बदलाव दर्ज नहीं किया गया। बिहार में सबसे ज्यादा तापमान पूर्णिया और राजगीर में 31.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम में बदलाव से बढ़े मरीजे
मौसम में बदलाव और सुबह-शाम पड़ रहे कोहरे के कारण बच्चों में वायरल इंफेक्शन और निमोनिया की शिकायत सामने आने लगी है। अस्पतालों में हर दिन ऐसे मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। वहीं कम इम्युनिटी वाले मरीजों में बीमारियों का खतरा और अधिक होता है।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े बिहार उपचुनाव में एनडीए की एकतरफा जीत पर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/पटोरी :- घूस लेते वीडियो वायरल होने के…
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को निर्माणाधीन बिहटा-दानापुर एलिवेटेड सड़क और राज्य आपदा मोचन बल,…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े बिहार में हुए उपचुनाव में बीजेपी और जदयू…
उत्तर प्रदेश के बरेली और बदायूं सीमा पर दर्दनाक हादसा हुआ है। फरीदपुर थाना क्षेत्र…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े बिहार उपचुनाव में महागठबंधन को करारी हार का…