बेतिया जिले के वाल्मीकि नगर थानाक्षेत्र से मानवता को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई है। यहां एक 38 वर्षीय महिला पर चोरी का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने उसका मुंडन कर सड़क पर घुमाया और उसके साथ मारपीट की। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे व्यापक आक्रोश का माहौल बन गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया गया है।
महिला पर गहने और नकदी चोरी का आरोप
जानकारी के अनुसार, बगहा थानाक्षेत्र के कुम्हिया विशुनपुरा गांव की निवासी उमरावती देवी पर एक स्थानीय व्यक्ति सत्तन चौरसिया के घर में घुसकर गहने और नकदी चोरी करने का आरोप है। घटना के समय महिला चोरी कर भागने की कोशिश कर रही थी, जिसे 20 वर्षीय युवती सरिता कुमारी ने देख लिया। महिला को भागते देख सरिता ने उसे गन्ने के खेत में जाकर पकड़ लिया। वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस की डायल 112 टीम ने भीड़ को शांत कराने का प्रयास किया और किसी तरह महिला को भीड़ के चंगुल से छुड़ाकर थाना लेकर गई।
आरोपी महिला ने युवती पर नशीला पाउडर छिड़का
ग्रामीणों का आरोप है कि चोरी पकड़े जाने के बाद उमरावती देवी ने पकड़ने वाली युवती पर नशीला पाउडर छिड़क दिया, जिससे युवती की तबीयत बिगड़ने लगी। इस घटना से नाराज होकर ग्रामीणों ने आरोपी महिला की जमकर पिटाई की, उसके हाथ बांध दिए और सिर का मुंडन कर उसे सड़क पर घुमाया। ग्रामीण इतने आक्रोशित थे कि वे इस बात पर अड़े हुए थे कि महिला को पैदल ही थाने ले जाया जाए।
चोरी का कुछ सामान हुआ बरामद
वाल्मीकि नगर थाना के प्रभारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी महिला के पास से चोरी का कुछ सामान बरामद हुआ है। पुलिस इस मामले में गहनता से जांच कर रही है और अन्य संदिग्धों की भी तलाश जारी है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आरोपी महिला पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और भीड़ के हिंसक व्यवहार पर भी उचित कार्रवाई की जाएगी।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/विद्यापतिनगर [पदमाकर सिंह लाला] :- विद्यापतिनगर प्रखंड अंतर्गत…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े केंद्र की मोदी कैबिनेट में मंत्री और लोक…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- भारत के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ.…
पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को मिल रहीं धमकी मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पूर्णिया…