समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

नितिन गडकरी आज बिहार दौरे पर, ₹3700 करोड़ की योजनाओं का करेंगे उद्घाटन और शिलान्यास

केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी आज एक दिवसीय दौरे पर गया आ रहे हैं. बोधगया में उनका एक दिवसीय दौरा प्रस्तावित है. उनके कार्यक्रम की तैयारी पूरी हो चुकी है. अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर व्यवस्था का निरीक्षण किया है. इस दौरान कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था की गई है.

रजौली बख्तियारपुर पैकेज 3 का होगा उद्घाटन:

बोधगया से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी एनएचएआई की परियोजना रजौली बख्तियारपुर पैकेज 3 का उद्घाटन करेंगे. रजौली-बख्तियारपुर राजमार्ग लगभग 3700 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण हुआ है. अधिकारियों के अनुसार रजौली-बख्तियारपुर पैकेज वन का शिलान्यास होगा. लगभग 300 करोड़ रुपये की लागत से पैकेज वन का निर्माण होना है. गया-डोभी-पटना फोर लेन एनएच 83 और इस मार्ग पर बने टोल प्लाजा का भी उद्घाटन होना संभावित है.

IMG 20231027 WA0021

मगध विश्वविद्यालय के कार्यक्रम होंगे शामिल:

नागपुर एयरपोर्ट से विशेष विमान से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी 10:15 बजे गया एयरपोर्ट पहुंचेंगे. जहां से महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र बोधगया पहुंचेंगे. सांस्कृतिक केंद्र में मगध विश्वविद्यालय के द्वारा बिहार आर्थिक परिषद के 22वें अधिवेशन आयोजित होना है. महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र के 2 हजार क्षमता वाले हॉल में कार्यक्रम आयोजित होना है. इसके बाद मगध विश्वविद्यालय के मुख्य गेट के विपरीत बने पंडाल में एनएचएआई द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे.

IMG 20230604 105636 460IMG 20241026 WA0019

वहां पर केंद्रीय मंत्री परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. महाबोधि मंदिर और विष्णुपद मंदिर जाकर पूजा-अर्चना करेंगे. केंद्रीय मंत्री इस दौरान महाबोधि मंदिर का भी दर्शन करेंगे. उसके बाद बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को अवलोकन भी करेंगे. उसके पश्चात महाबोधि सोसाइटी बोधगया जाएंगे. केंद्रीय मंत्री के कार्यक्रम के अनुसार विष्णुपद मंदिर का भी दर्शन कर पूजा-अर्चना करेंगे.

IMG 20240904 WA0139

अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण:

जिला पदाधिकारी डॉ. त्याग राजन, वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती, नगर पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार ने कार्यक्रम स्थान पर पहुंच कर निरीक्षण किया. कार्यक्रम के लिए पंडाल भी बनाया गया है. सुरक्षा दृष्टिकोण से सभी बिंदुओं पर अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की और सुरक्षा के लिए निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए.

Dr Chandramani Roy Flex page 0001 1 1 scaledSamastipur Town AdvIMG 20240414 WA0005IMG 20230818 WA0018 02