समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

बिहार: पैक्स चुनाव जीतते ही अध्यक्ष को मारी गोली, रिजल्ट के बाद घर लौटने पर हुआ हमला

बिहार में पैक्स चुनाव के पहले चरण का परिणाम आने के साथ ही चुनावी रंजिश में जानलेवा हमले शुरू हो गए हैं. नालंदा में चुनाव जीतने के ठीक बाद नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष को गोली मारकर जख्मी कर दिया गया. इस हमले में पैक्स अध्यक्ष बाल-बाल बच गए लेकिन इलाज के लिए उन्हें रेफर कर दिया गया है. जख्मी बिहारशरीफ प्रखंड के मैघी नगमा पैक्स के नवनिर्वाचित अध्यक्ष शिव चरण विजय हैं. वहीं दूसरी घटना तेलमर थाना क्षेत्र की है जहां चुनावी रंजिश में गोलीबारी हुई जिसमें दो युवक जख्मी हो गए हैं.

पैक्स अध्यक्ष चुनाव जीतकर घर आए, बदमाशों ने मार दी गोली

बिहारशरीफ प्रखंड के मैघी नगमा पैक्स के नवनिर्वाचित अध्यक्ष शिव चरण विजय को अपराधियों ने गोली मार दी. आनन-फानन में उन्हें जख्मी हालत में अस्पताल ले जाया गया जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. बुधवार की देर शाम की यह घटना है. जख्मी पैक्स अध्यक्ष की पत्नी सरस्वती देवी ने बताया कि जब पैक्स चुनाव में उनके पति को जीत मिली तो रिजल्ट घोषित होने के बाद वो खुशी-खुशी अपने घर लौटे. इसी दौरान हथियार से लैस करीब 50 बदमाश उनके घर में आ गए और मारपीट करने के बाद उनके पति को गोली मार दी.

IMG 20231027 WA0021

हरनौत में दो युवकों को चुनाव से ठीक पहले मारी गोली

जिले के हरनौत प्रखंड के तेलमर थाना क्षेत्र में एक और घटना घटी. जब नूरनगर गांव में पैक्स चुनाव के एक दिन पहले मंगलवार को गोलीबारी हुई. इस घटना में दो युवक जख्मी हो गए. घायलों की पहचान तेलमर के राकेश कुमार और रौशन कुमार के रूप में की गयी है. इलाज के लिए दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रौशन कुमार की हालत गंभीर देखते हुए उसे पीएमसीएच पटना रेफर किया गया.

IMG 20241026 WA0019IMG 20230604 105636 460

खेत में पटवन के दौरान मारी गोली

बताया जा रहा है कि दोनों युवक खेत में पटवन कर रहे थे उसी दौरान राम नारायण प्रसाद के बेटे मुन्ना सिंह ने उसपर गोली चला दी.रामनारायण चार बार से पैक्स चुनाव जीतते आ रहे हैं. घायल राकेश ने कहा कि पैक्स चुनाव को लेकर गोली मारी गयी. ताकि वो लोग डर से आरोपित के पक्ष में वोट करें. इधर, तेलमर थानाध्यक्ष ने चुनावी रंजिश से इंकार किया और पूर्व का विवाद बताया. मामला दर्ज करके पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों पर केस दर्ज किया गया.

IMG 20240904 WA0139Dr Chandramani Roy Flex page 0001 1 1 scaledSamastipur Town AdvIMG 20240414 WA0005IMG 20230818 WA0018 02