समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

मंच पर मोदी के पैर छूने झुके नीतीश, पिछली दो बार की तरह PM ने फिर हाथ पकड़कर रोका, VIDEO वायरल

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दरभंगा में मंच पर प्रधानमंत्री के पैर छूने के लिए झुके तो पीएम मोदी ने उनके हाथ पकड़कर रोक दिया और फिर हाथ जोड़कर उनका अभिवादन किया. इस दौरान मंच पर बीजेपी और जेडीयू के सीनियर नेता मौजूद थे. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इससे पहले भी नीतीश कुमार मंच पर पीएम मोदी के पैर छूने के लिए झुक चुके हैं.

 देखिए वीडियो: 

https://twitter.com/samastipurtown/status/1856623299599462698

IMG 20231027 WA0021

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को बिहार दौरे पर थे. इस दौरान उनका दरभंगा में सरकारी कार्यक्रम था, जिसमें उन्होंने बिहार के लोगों को 12 हजार करोड़ से अधिक की योजनाओं का तोहफा दिया. पीएम ने दरभंगा एम्स समेत स्वास्थ्य, सड़क, रेल एवं ऊर्जा क्षेत्र की 25 विकास परियोजनाओं का भूमि पूजन, शिलान्यास, लोकार्पण और शिलान्यास किया. इस समय मंच पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, नित्यानंद राय, बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा समेत कई नेता मौजूद थे.

IMG 20241026 WA0019IMG 20230604 105636 460

ये तीसरा मौका है, जब नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री मोदी के पैर छुए हैं. इससे पहले जब दिल्ली में एनडीए संसदीय दल की बैठक हुई थी, उसमें भी बिहार के सीएम ने पीएम मोदी के पैर छूने की कोशिश की थी, हालांकि मोदी ने उन्हें पकड़ लिया था. हालांकि इसको लेकर तब नीतीश कुमार को बिहार के विपक्षी नेताओं के द्वारा आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था.

IMG 20240904 WA0139

इसके अलावा लोकसभा 2024 के चुनाव प्रचार के दौरान जब नीतीश कुमार और पीएम मोदी एक साथ मंच पर बैठे हुए थे, उसी समय पीएम मोदी ने अभिवादन के लिए सीएम की ओर अपना हाथ बढ़ाया तो नीतीश कुमार ने अपने हाथ उनके पैर तक बढ़ा दिए थे. जिसका वीडियो शेयर कर आरजेडी ने नीतीश कुमार पर हमला बोला था.

Dr Chandramani Roy Flex page 0001 1 1 scaled

तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद जब तीसरी बार पीएम मोदी बिहार के राजगीर में नालंदा विश्वविद्यालय के नए परिसर का उद्घाटन करने पहुंचे थे तो इस दौरान सीएम नीतीश कुमार भी उनके साथ थे. जब पीएम मोदी, नीतीश कुमार के पास में बैठे हुए थे तब अचानक से नीतीश ने उनका हाथ पकड़ लिया और उंगली चेक करने लगे. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ.

Samastipur Town Adv

नीतीश सरकार को गरीबों के स्वास्थ्य की चिंता: PM 

दरभंगा में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने भोजपुरी लोक गायिका शारदा सिन्हा को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने लालू सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि नीतीश कुमार से पहले कोई भी सरकार गरीबों के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित नहीं थी. गरीब के पास बीमारी चुपचाप सहने के अलावा कोई चारा नहीं था. उन्होंने कहा, लोकसभा चुनाव के समय मैंने लोगों को गारंटी दी थी कि 70 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को आयुष्मान योजना के दायरे में लाया जाएगा और मैं अपनी यह गारंटी पूरी कर दी है.

IMG 20240414 WA0005IMG 20230818 WA0018 02